Credit Cards

Hot Stocks: इस हफ्ते बाजार में मुनाफा वसूली की संभावना, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव

बाजार का ओवरऑल ट्रेंड काफी बुलिश बना हुआ है। लेकिन बाजार में 16400 के स्तर से अब तक काफी खड़ी तेजी देखने को मिली है। ऐसे में इस हफ्ते मुनाफा वसूली से इनकार नहीं किया जा सकता

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
अगर ग्लोबल बाजार में कोई गड़बड़ी दिखती है तो फिर निफ्टी 17600– 17450 का स्तर छूता नजर आ सकता है

लंबे वीकेंड के बाद पिछले हफ्ते बाजार की शुरुआत सतर्कता के साथ हुई थी। लेकिन आगे खरीदारी आने के साथ ही बाजार गति पकड़ता दिखा और निफ्टी 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के पार करने में सफल रहा। हालांकि 19 अगस्त को बाजार में ठंडी ओपनिंग देखने को मिली और जल्दी ही अहम इंडेक्सों में कमजोरी हावी हो गई। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में लौटी खरीदारी के दम पर निफ्टी 17750 के आसपास बंद होने में कामयाब रहा। 19 अगस्त को निफ्टी हफ्ते भर की अधिकांश बढ़त को गंवाते हुए 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार 8 दिनों की लगातार बढ़त के बाद लाल निशान में बंद हुआ था। मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में बाजार अब वोलेटाइल रहने के संकेत दे रहा है।

टेक्निटल नजरिए से देखें तो 19 अगस्त को बने लॉर्ज बियरिश कैंडल ने पिछले तीन कारोबारी सत्रों के प्राइसमूवमेंट को घेर लिया है जो बाजार में कमजोरी आने का संकेत है।

इसके अलावा पिछले कारोबारी दिन इंडेक्स 26 जुलाई के बाद पहली बार 5 डे EMA (exponential moving average) के नीचे बंद हुआ था। ऐसे में इस हफ्ते के पहले आधे हिस्से में 17800–17875 की तरफ आने वाले किसी भी उछाल में बिकवाली देखने को मिल सकती है। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे अपनी लॉन्ग पोजीशंस को हल्का करते हुए साइडलाइन बनें रहें। हालांकि एग्रेसिव ट्रेडर्स 18,000 के ऊपर की एक्जिट रणनीति के साथ बिकवाली के सौदे ले सकते हैं। अगर ग्लोबल बाजार में कोई गड़बड़ी दिखती है तो फिर निफ्टी 17600– 17450 का स्तर छूता नजर आ सकता है।


बाजार का ओवरऑल ट्रेंड काफी बुलिश बना हुआ है। लेकिन बाजार में 16400 के स्तर से अब तक काफी खड़ी तेजी देखने को मिली है। ऐसे में इस हफ्ते मुनाफा वसूली से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन हमारा ये अनुमान तभी तक सही साबित हो सकता है जब तक निफ्टी 18000 का स्तर नहीं तोड़ पाता। एक बार निफ्टी के 18000 का स्तर तोड़ने के बाद ये तेजी और आगे जाती दिखेगी।

अगर कोई गिरावट आती है तो ये बाजार की अगली रैली के लिए अच्छा रहेगा। इस गिरावट में खरीदारी की सलाह होगी। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे इन बातों का ध्यान रखते हुए चुनिंदा स्टॉक पर दांव लगाने की रणनीति अपनाएं।

आज की टॉप पिक्स, जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Bajaj Electricals: Buy | LTP: Rs 1,228.35 | इस स्टॉक में 1,181 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1330 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

TVS Motor Company: Sell | LTP: Rs 958.75 | इस स्टॉक में 972 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 940 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 2 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।