Credit Cards

Hot Stocks:अच्छे ग्लोबल संकेतों ने बाजार में भरा जोश, आज की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

16400 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा नजर आ रही है। इसके ऊपर 16640 पर दूसरी बड़ी बाधा है। वहीं नीचे की तरफ 16080-15980 निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट नजर आ रहा है

अपडेटेड May 18, 2022 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए 34800-35200 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें हमें शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिखेगी

संतोष मीणा, स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट

17 मई को भारतीय बाजार में निफ्टी में 15670 के पिछले स्विंग लो के करीब 15740 के स्तर पर बेस बनने के बाद एक मजबूत पुल बैक देखने को मिला। भारतीय बाजारों ने एलआईसी के कमजोर लिस्टिंग को नजर अंदाज कर दिया और मजबूत ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट लेते हुए बुलिश मोड में नजर आए। चीन में लॉकडाउन में नरमी ने भी बाजार सेंटिमेंट को बूस्ट किया।

अब अगर हम घरेलू बाजार पर नजर डालें तो बिकवाली का दबाव कुछ कम हुआ है। कैश मार्केट में एफआईआई की बिकवाली कुछ कम हुई है। सोमवार के कारोबारी सत्र में एफआईआई इंडेक्स सूचकांक में लॉन्ग पोजिशन बनाते नजर आए है। फिलहाल अभी इसे हम एक शॉर्ट कवरिंग बाइंग ही कह सकते हैं। बाजार में हुए ट्रेंड रिवर्सल की मजबूती की पृष्टि के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।


टेक्निकल नजरिए से देखें तो 16400 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा नजर आ रही है। इसके ऊपर 16640 पर दूसरी बड़ी बाधा है। वहीं नीचे की तरफ 16080-15980 निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट नजर आ रहा है।

Trading stocks:आइए जानते हैं आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, इंट्रा डे में कहां होगी कमाई

कल के कारोबार में बैंक निफ्टी में भी 33000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से अच्छी रैली नजर आई। निफ्टी के लिए 34800-35200 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें हमें शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिखेगी। बैंक निफ्टी के लिए नीचे कि तरफ 34800-35200 पर इमीडिएट डिमांड जोन दिख रहा है।

आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Sumitomo Chemical India: Buy | LTP: Rs 449.5 | इस स्टॉक में 420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

Rupa & Company: Buy | LTP: Rs 538.75 | इस स्टॉक में 505 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

Jash Engineering: Buy | LTP: Rs 692 | इस स्टॉक में 620 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 780 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।