Royal Orchid Hotels Share : भारत की तेजी से उभरती होटल चेन कंपनी रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयर में पिछले 5 दिन के दौरान 21 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है। शुक्रवार, 23 सितंबर को शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 307.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। सुबह 10 बजे शेयर 4.20 फीसदी मजबूत होकर 303.70 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।
एक महीने में 49 फीसदी भागा शेयर
खास बात यह है कि शेयर एक महीने में लगभग 49 फीसदी, छह महीने में 141 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। वहीं 2022 में शेयर 245 फीसदी और एक साल में 190 फीसदी बढ़ चुका है। वहीं दो महीने में शेयर अपने निवेशकों की रकम लगभग दोगुनी कर चुका है।
शेयर 18 जुलाई, 2022 को 147.30 रुपये के स्तर पर था और 23 सितंबर को 303 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
रॉयल ऑर्किड होटल्स भारत की सबसे तेजी से उभरती होटल चेन में से एक है। यह मुख्य रूप से फाइव स्टार, फोर स्टार और रिसॉर्ट्स का परिचालन करती है। साथ ही बिजनेस और लीजर ट्रैवलर्स को टारगेट करती है। कंपनी भारत में फिलहाल 72 होटलों का परिचालन कर रही है। Chander K Baljee द्वारा प्रमोटेड Royal Orchid Hotels भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जाना माना नाम बन चुकी है।
जून तिमाही के कैसे रहे नतीजे
जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू तिमाही आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 38.08 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में 23.17 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इस अवधि में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 2.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 6.88 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले कुछ साल में, कंपनी का जोर एसेट लाइट मॉडल में पैठ बढ़ाने पर रहा है। इसमें प्रॉपर्टीज को लीज पर लेना और प्रॉपर्टी के ओनर्स से मैनेजमेंट कॉट्रैक्ट करना शामिल रहा है।
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।