HUL, HDFC Life, L&T, Infosys ऐसे स्टॉक्स हैं जो च्वाइस ब्रोकिंग की सुपर 7 न्यू ईयर पिक्स में हैं शामिल

अगले साल में कमाई के लिए च्वाइस ब्रोकिंग ने इन 7 स्टॉक्स को सुपर स्टॉक्स बताया है

अपडेटेड Dec 29, 2021 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
च्वाइस ब्रोकिंग की 2022 के लिए Top picks

टीकाकरण की गति में तेजी, कोरोना के मामलों में गिरावट और आर्थिक गतिविधियों में तेज सुधार ने एफआईआई की लगातार बिक्री और बढ़ती मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद 2021 में 20 प्रतिशत से अधिक रिटर्न हासिल करने में मदद की। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 37 प्रतिशत और 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ब्रॉडर इंडेक्सेस ने मेन इंडेक्सेस को पछाड़ दिया। ऐसे में चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking) द्वारा वर्ष 2022 के लिए टॉप 7 स्टॉक यहां दिए गए हैं:

Bharti Airtel | CMP: Rs 676 | Target: Rs 956 | Upside: 41.5 percent | एयरटेल के घरेलू मोबाइल व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इसके अलावा एंटरप्राइजेस को डिजिटल समाधान प्रदान करने वाला इसका एयरटेल बिजनेस वर्टिकल कंपनी के लिए अगला विकास इंजन हो सकता है। इसलिए इन्होंने इस 956 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है।

HDFC Life Insurance Company | CMP: Rs 639 | Target: Rs 833 | Upside: 30.3 percent | ब्रोकिंग हाउस को उम्मीद है कि कंपनी इस क्षेत्र में अनुकूलता आने और एक्साइड लाइफ डील के बाद अपने प्रदर्शन मेट्रिक्स में सुधार करेगी। लिहाजा इस पर 833 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है।


Hindustan Unilever | CMP: Rs 2,302 | Target: Rs 2,821 | Upside: 22.6 percent | च्वाइस ब्रोकिंग ने कहा कि महामारी संबंधी प्रतिबंधों में राहत के साथ, शहरी बाजारों में खपत में सुधार अच्छी गति से जारी रहा। कुल मिलाकर हम अल्पावधि में कुल मांग में सुधार को लेकर आशावादी हैं। मजबूत फंडामेंटल के बावजूद, पिछले तीन महीनों में एचयूएल के शेयर लगभग 16.2 प्रतिशत करेक्ट हुआ है। जिसे देखते हुए हम इसमें 2821 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दे रहे हैं।

ICICI Bank | CMP: Rs 736 | Target: Rs 900 | Upside: 22.3 percent | महामारी के चुनौतियों के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में बैंक की बिजनेस ग्रोथ और मुनाफे में उल्लेखनीय सुधार नजर आया है। ब्रोकिंग फर्म 900 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक को बाय रेटिंग दे रहा है। उनका कहना है कि स्टैंडअलोन बैंकिंग व्यवसाय का मूल्य 710 रुपये (2.5x FY24E के पी / एबीवी पर) और 190 रुपये के सब्सिडियरीज पर हैं।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले Aurobindo Pharma, Schablona India, Jammu & Kashmir Bank और अन्य स्टॉक्स

Infosys | CMP: Rs 1,866 | Target: Rs 2,150 | Upside: 15.2 percent | कंपनी अपने सेक्टर में लीडरशिप की भूमिका में दिखाई दे सकती है और इसका आउटलुक मजबूत है लिहाजा इसमें 2,150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए।

Larsen and Toubro | CMP: Rs 1,866 | Target: Rs 2,220 | Upside: 19 percent | एल एंड टी को सरकार के लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर फोकस के रवैये से फायदा होगा। इसलिइसमें 2220 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय दी गई।

Schaeffler India | CMP: Rs 8,616 | Target: Rs 10,380 | Upside: 20.5 percent | च्वाइस ब्रोकिंग ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि कंपनी को ऑटोमोटिव क्षेत्र में रिवाइवल और अपनी पैरेंट कंपनी द्वारा किये जा रहे निर्यात से फायदा होगा। साथ ही स्वदेशी मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की सरकार की नीतियां इस क्षेत्र के लिए एक अनुकूल कदम के रूप में कार्य करेंगी। लिहाजा इसमें 10,380 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की रेटिंग दी गई है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 29, 2021 10:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।