आईसीआईसीआई डायरेक्ट Hindalco को लेकर काफी बुलिश है। 02 सितंबर 2022 को जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि हिंडाल्को रेवेन्यू के नजरिए से दुनिया की सबसे बड़ी एल्यूमीनियम कंपनी है। इसके अलावा यह कॉपर की भी एक बड़ी कंपनी है।
पिछले कुछ सालों के दौरान हिंडाल्को ने अपने बिजनेस मॉडल का विकास कुछ इस तरह से किया है कि उतार-चढ़ाव से भरे लंदन मेटल एक्सचेंज के प्राइस मुमेंट पर कंपनी की निर्भरता काफी कम होती है। इसके अलावा कंपनी वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स का एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाने पर फोकस कर रही है।
इसके अलावा Novelis को अपने बड़े रिसाइकलिंग कारोबार का फायदा मिला है। जिसके चलते वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को रीसाइकिल्ड प्रोडक्ट की मात्रा में 61 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। अपने इस विश्लेषण के आधार पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने हिंडाल्को को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 500 रुपये का टारगेट दिया है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो कल के कारोबार में एनएसई पर यह शेयर 7.05 रुपये यानी 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 414.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का इंट्राडे हाई 425.20 रुपये का था जबकि इंट्राडे लो 413.25 रुपये का था।
शुक्रवार के कारोबार में यह स्टॉक 424.10 रुपये पर खुला था जबकि गुरुवार को यह 421.95 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 10,102,220 शेयरों का था।
29 मार्च 2022 को स्टॉक ने 636.00 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ जबकि 20 जून 2022 को इसने 309.00 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ। वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 34.76 फीसदी नीचे है जबकि 52 वीक लो से 34.27 फीसदी ऊपर है। कंपनी का मार्केट कैप 93,235.30 करोड़ रुपये है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)