घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान Eicher Motors को लेकर बुलिश है। 1 सितंबर 2022 को आए अपनी रिसर्च रिपोर्ट में शेयरखान ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। शेयरखान ने अपनी इस रिपोर्ट मे कहा है कि Hunter 350 की लॉन्चिंग नए लॉन्च के जरिए फॉर ब्रैंड पर फोकस , बेहतर कस्टमाइजेशन , एक्सपोर्ट के बेहतर मौके और टू-व्हीलर इंडस्ट्रीज में प्रीमियम सेगमेंट के प्रति ग्राहकों की बढ़ती रुचि कुछ ऐसी वजहें है जो आगे चलकर आयशर मोटर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी और कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी होगी।
इसके अलावा Eicher Motors को कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्रीज में मल्टीईयर अपसाइकिल का भी फायदा मिलेगा। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी कंपनी के पास एक मजबूत पोर्टफोलियो है। इसके अलावा कंपनी टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर लगातार काम कर रही है जो इसके लिए फायदेमंद साबित होगा।
शेयरखान का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान कंपनी के अर्निंग में सालाना आधार पर 48.3 फीसदी की बढोतरी देखने को मिलेगी। वहीं इस अवधि में कंपनी की एबिटडा मार्जिन वित्त वर्ष 2022 के 21.1 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 25.2 फीसदी पर आ सकती है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर शेयरखान ने आयशर मोटर्स को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए अगले 12 महीने का लक्ष्य 4100 रुपये का दिया है।
बता दें कि कल के कारोबार में एनएसई पर यह शेयर 10.50 रुपये यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 3,422.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का इंट्राडे हाई 3,469.00 रुपये का है जबकि इंट्राडे लो 3,415.00 रुपये का है।
शुक्रवार के कारोबार में यह स्टॉक 3,451.00 रुपये पर खुला था जबकि गुरुवार को यह 3,411.60 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 1,038,097 शेयरों का है। स्टॉक का 20 Day एवरेज वॉल्यूम 1,258,822 है।
25 अगस्त 2022 को स्टॉक ने 3,512.75 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ जबकि 07 मार्च 2022 को इसने 2,110.00 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ। वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 2.59 फीसदी नीचे है जबकि 52 वीक लो से 62.17 फीसदी ऊपर है। कंपनी का मार्केट कैप 93,572.80 करोड़ रुपये है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)