Share Markets- घरेलू स्टॉक ब्रोकर मोतीलाल ओसवाल केमिकल स्टॉक Vinati Organics पर बुलिश है । इस स्टॉक पर हाल ही में जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि इस स्टॉक में आगे भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी और जल्द ही यह शेयर 2,593 रुपये का स्तर छुता आ सकता है।
गौरतलब है कि 22 जून 2022 को इस स्टॉक ने अपना 52 वीक लो छुआ था। उसके बाद से ही यह स्टॉक तेजी में है। और एनएसई पर यह इस समय 2,323.80 रुपये के 52 वीक हाई रुपये के करीब है। आज के इस शेयर की चाल पर नजर डालें 3.25 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 0.60 रुपये यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2241 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था।
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि स्टॉक में इसके वर्तमान लेवल से लगभग 16 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। मोतीलाल ओसवाल की पोजिशनल इन्वेस्टरों को सलाह है कि वह इस स्टॉक में 2,593 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 69 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी को वॉल्यूम में आई ग्रोथ और कीमतों में बढ़ोतरी करने का फायदा मिला है।
कंपनी Veeral Organics Pvt के Vinati Organics के साथ विनय की प्रक्रिया में है। यह विलय प्रक्रिया वित्त वर्ष 2023 के अंत तक पूरी हो जाने की संभावना है। यह पूरी प्रक्रिया निर्धारित योजना के तहत चल रही है। इस विलय के चलते कंपनी को कई तरह के केमिकल बनाने में ज्यादा सुविधा और आसानी होगी । आगे चलकर कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त होगी।
बता दें कि स्टॉक का 52 वीक हाई 2,323.80 रुपये का है जबकि 52 वीक लो 1,674.20 रुपये का है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 70,238 शेयरों का है। कंपना का मार्केट कैप 23,057 करोड़ रुपये है। कल के कारोबार में यह स्टॉक 2,257.10 रुपये पर खुला था जबकि गुरुवार को यह 2,239.40 रुपये पर बंद हुआ था।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)