Fermenta Biotech Share Price : Fermenta Biotech के शेयरों में शुक्रवार (2 सितंबर) को जबर्दस्त उछाल आया। सुबह में कंपनी के शेयर 185 रुपये पर खुले। फिर, उसमें लगातार तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:24 बजे कंपनी का शेयर करीब 13 फीसदी के उछाल के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गया।
फरमेंटा बायोटेक विटामिन D3 एपीआई वाली दुनिया की चुनिंदा कंपनियों में शामिल है। चीन की कुछ कंपनियों के अलावा यूरोप की DSM विटामिन डी3 की बड़ी उत्पादक है। जून तिमाही में ह्यूमन विटामिन डी3 की वॉल्यूम में कमी आई है। इससे संकेत मिलता है कि इसका मांग सामान्य स्तर पर आ रही है। हालांकि ह्यूमन विटामिन डी3 की डिमांड कोरोना से पहले के स्तर से ज्यादा रहने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि इम्यूनिटी बढ़ाने और सांस संबंधी दिक्कतों में विटामिन डी3 के इस्तेमाल से फायदा देखने को मिला है।
कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि ट्रैवल और हॉस्पिटलिटी बिजनेस के रफ्तार पकड़ने से मीट का कंजम्प्शन बढ़ेगा। इससे एनिमल फीड विटामिन डी3 की मांग बढ़ेगी। वित्त वर्ष 2019-20 में कुल बिक्री में एनिमल फीड विटामिन डी3 की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी थी। यह वित्त वर्ष 2021-22 में घटकर 19 फीसदी रह गई। बायोप्रोडक्ट लैनोलिन (Lanolin) के कमर्शियलाइजेशन से भी कंपनी को फायदा होगा। कंपनी लैनोलिन प्रोडक्ट्स के कस्टमर सैटिसफैक्शन पर काम कर रही है। अगले वित्त वर्ष के अंत तक इसका कमर्शियलाइजेशन शुरू हो जाने की उम्मीद है।
Fermenta Biotech अकेली कंपनी है जो इंजेमैटिक प्रोसेस के जरिए कोविड की दवा Molnupiravir बनाने के लिए टेक्नोलॉजी ऑफर करती है। कंपनी ने इसके लिए डॉ. रेड्डीज के साथ समझौता किया है। हालांकि, मोलनुपिरावीर की डिमांग घटी है, लेकिन इससे बायोटेक सॉल्यूशं में कंपनी की ताकत साबित हुई है।
कंपनी रियल एस्टेट पार्सल्स के मॉनेटाइजेशन प्रोसेस को भी आगे बढ़ाने पर काम कर रही है। थाणे में अपनी लैंड पार्सल्स के लिए इसने मेक्सटेक के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत इस लैंड पर रेजिडेंशियल-कम-कमर्शियल बिल्डिंग्स बनाई जाएंगी। यह प्रोजेक्ट छह साल में पूरा होगा और रेवेन्यू जेनरेशन धीरे-धीरे बढ़ेगा। लेकिन, इससे कंपनी के लिए अपनी जमीनों के इस्तेमाल का रास्ता साफ होगा। इससे कंपनियों के शेयरधारकों का भी भरोसा बढ़ेगा।
बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 27 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक इस शेयर में 29 फीसदी कमजोरी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर की कीमत अट्रैक्टिव लेवल पर है। इसमें निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।