इस कारोबारी हफ्ते में सिर्फ 4 दिनों में एक एक्सपर्ट ने 8% और दूसरे ने कमाया 6% का रिटर्न, आज कहां है इनकी नजर

रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने चौथे दिन की समाप्ति पर 8.49% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Jun 24, 2022 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन इस खेल में 5 paisa.com के रुचित जैन, stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम और ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ हमारे साथ जुड़ गए हैं जिनके बीच रिटर्न के लिए मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-4

चौथे दिन अमित सेठ की टॉप कॉल TATA ELXSI रही जिसने 1.8% का रिटर्न दिया

चौथे दिन रुचित जैन की टॉप कॉल INDIAN HOTELS रही जिसने 1.8% का रिटर्न दिया


KHILADI DAY-4 RETURN

चौथे दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 6.30% का रिटर्न दिया

चौथे दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 8.49% का रिटर्न दिया

चौथे दिन की समाप्ति पर कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स ने 14.07% का निगेटिव रिटर्न दिया

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Adani Green

अमित ने इस स्टॉक में 1858 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1975 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Nykaa, DELHIVERY और AUTO सेक्टर पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश राय

5 paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY M&M Financial

रुचित ने कहा कि 176.5 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 193 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 172 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY EID Parry

कृष ने कहा कि इस स्टॉक में 500 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 540 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 490 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Zee Ent

अमित ने इस स्टॉक में 220 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 215 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 235 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

5 paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Crompton Consumer

रुचित ने कहा कि 338.5 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 366 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 327 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Communication

कृष ने कहा कि इस स्टॉक में 917 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Stocks to Watch Today: आज Hero MotoCorp, ONGC, Thermax और अन्य स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 24, 2022 12:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।