सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस खेल में 5 paisa.com के रुचित जैन, stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम और ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ हमारे साथ जुड़ गए हैं जिनके बीच रिटर्न के लिए मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।
तीसरे दिन अमित सेठ की टॉप कॉल MARUTI रही जिसने 2% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 0.29% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 4.73% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स ने 11.21% का निगेटिव रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Ultratech Cement
अमित ने इस स्टॉक में 5481 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 5750 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5 paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY GMDC
रुचित ने कहा कि 136 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 155 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 131 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nalco
कृष ने कहा कि इस स्टॉक में 70 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 76 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 68 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Divis Lab
अमित ने इस स्टॉक में 3550 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3654 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3900 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।