पहली तिमाही में इंडिगो (INDIGO) के अच्छे नतीजे देखने को मिले। कंपनी का घाटा 3174 करोड़ रुपये से घटकर 1064 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू तीन गुना से ज्यादा हुआ। मैनेजमेंट ने कहा कॉरपोरेट और टूरिस्ट ट्रैवेल में दिखी जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है।
मैनेजमेंट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कारोबार प्री-कोविड स्तर पर पहुंच गया। चीन, हांग कांग और म्यांमार की बुकिंग कम रही। हालांकि कॉरपोरेट ट्रैवल में रिकवरी से मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। इस दौरान टूरिस्ट डेस्टिनेशन उड़ानों में बुकिंग ज्यादा रही। कंपनी की श्रीनगर, बागडोगरा और गोवा जैसे डेस्टिनेशन के फ्लाइट की ज्यादा मांग रही। अब कई लोग रेलवे की जगह हवाई यात्रा को पसंद कर रहे हैं।
नतीजों की बात करें तो सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा घटकर 1,064.2 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 3174.2 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 12,855.3 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 3,006.9 करोड़ रुपये रही थी।
CREDIT SUISSE की INDIGO पर राय
CREDIT SUISSE ने INDIGO पर राय देते हुए इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहे। अच्छी घरेलू डिमांड रही। इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या प्री कोविड लेवल पर पहुंची।
GOLDMAN SACHS की INDIGO पर राय
GOLDMAN SACHS ने INDIGO पर राय देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए 1990 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना हैकि कंपनी का अच्छा लॉन्ग टर्म आउटलुक दिख रहा है। तेल की कीमतें चढ़ने की वजह से इसकी तेजी पर लगाम लग सकता है । इसके अलावा टिकट के रेट बढ़ाने से भी डिमांड पर असर होगा।
आज बाजार बंद होने के समय INDIGO का शेयर 0.48 प्रतिशत या 9.45 रुपये बढ़कर 1986.10 रुपये पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)