Get App

महंगाई, JUBILANT FOOD और INFOSYS पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेजेस की राय

CLSA ने JUBILANT FOOD पर बिकवाली की रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 2500 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2022 पर 9:02 AM
महंगाई, JUBILANT FOOD और INFOSYS पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेजेस की राय
महंगाई, JUBILANT FOOD और INFOSYS पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

इकोनॉमी के लिए दोहरी चिंता नजर आ रही है। इस समय रिटेल महंगाी 17 महीने की ऊंचाई पर पहुंची। IIP ग्रोथ भी सुस्त पड़ती हुई दिखाई दे रही है। CLSA के अनुमान के मुताबिक इस साल RBI द्वारा दरों में आधा परसेंट की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। ग्लोबली भी महंगाई ने हाहाकार मचा रखा है। इधर अमेरिका में भी अबकी बार महंगाई 40 साल के शिखर पर पहुंच गई है।

Brokerages on INFLATION

CLSA की INFLATION पर राय

CLSA ने INFLATION पर राय देते हुए कहा कि महंगाई पर RBI का फोकस बढ़ेगा। मार्च में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 6.95% हुई। वहीं अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 6.8% संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें