इकोनॉमी के लिए दोहरी चिंता नजर आ रही है। इस समय रिटेल महंगाी 17 महीने की ऊंचाई पर पहुंची। IIP ग्रोथ भी सुस्त पड़ती हुई दिखाई दे रही है। CLSA के अनुमान के मुताबिक इस साल RBI द्वारा दरों में आधा परसेंट की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। ग्लोबली भी महंगाई ने हाहाकार मचा रखा है। इधर अमेरिका में भी अबकी बार महंगाई 40 साल के शिखर पर पहुंच गई है।
