Get App

ऑटो स्टॉक्स की इस गिरावट में Jefferies को दिख रहा खरीदारी का अच्छा मौका, जानिए कहां है इसकी खरीदारी की सलाह

ऑटो सेक्टर के लिए वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव बड़ी मुश्किलें लेकर आया है और इनका नियरटर्म आउटलुक अच्छा नजर नहीं आ रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2022 पर 10:12 AM
ऑटो स्टॉक्स की इस गिरावट में Jefferies को दिख रहा खरीदारी का अच्छा मौका, जानिए कहां है इसकी खरीदारी की सलाह
जेफरीज का कहना है कि वर्तमान गिरावट में ऑटो सेक्टर में 1-2 साल के नजरिए से निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे है।

इस साल अब तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। ऑटो सेक्टर के लिए वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव बड़ी मुश्किलें लेकर आया है और इनका नियरटर्म आउटलुक अच्छा नजर नहीं आ रहा है। जेफरीज का कहना है कि वर्तमान गिरावट में ऑटो सेक्टर में 1-2 साल के नजरिए से निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे है।

ऑटो सेक्टर में जेफरीज की टॉप पिक्स में Tata Motors में 540 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह है। वहीं Maruti Suzuki ( लक्ष्य ₹9,100) और TVS Motor (लक्ष्य ₹730) के लिए खरीदारी की सलाह है। जेफरीज ने Ashok Leyland में हाल की भारी गिरावट के बाद इसको अपनी रैकिंग ऊपर ले लिया है।

यह भी पढ़े - Hot Stocks |आज के 3 दमदार स्टॉक्स जो 2-3 हफ्ते में दे सकते हैं 9% तक रिटर्न

इसके अलावा जेफरीज की Eicher Motors 2725 रुपये के लक्ष्य के लिए Bajaj Auto (लक्ष्य ₹4,000) और Bharat Forge (लक्ष्य ₹825) के लिए खऱीदारी की सलाह दी है। हालांकि जेफरीज का यह भी मानना है कि तेल की बढ़ती कीमतें भारत की ग्रोथ की संभावनाओं के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। ऑटो सेक्टर के लिए एक बड़ा जोखिम नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें