इस साल अब तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। ऑटो सेक्टर के लिए वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव बड़ी मुश्किलें लेकर आया है और इनका नियरटर्म आउटलुक अच्छा नजर नहीं आ रहा है। जेफरीज का कहना है कि वर्तमान गिरावट में ऑटो सेक्टर में 1-2 साल के नजरिए से निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे है।