Jefferies ने मारुति सुजुकी पर रेटिंग बढ़ाई, कमजोर बाजार में भी स्टॉक ने दिखाई तेजी

Jefferies ने Maruti Suzuki का लक्ष्य वर्तमान लेवल से 28 प्रतिशत बढ़ाकर 10,250 रुपये प्रति शेयर का तय किया है

अपडेटेड Jun 16, 2022 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki का शेयर आज सुबह 09:47 बजे 159.85 रुपये मतलब 2.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,012.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था

आज बाजार ऊपरी स्तरों पर बिल्कुल टिक नहीं पाया। निफ्टी ने 14 जून का निचला स्तर भी तोड़ दिया है। निफ्टी 15650 के नीचे फिसल गया है। लेकिन जेफरीज (Jefferies) द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के स्टॉक को खरीदने के लिए अपग्रेड करने के बाद आज यानी 16 जून को सुबह के सत्र में इस ऑटो स्टॉक की कीमत 2 प्रतिशत बढ़ी।

ग्लोबल रिसर्च फर्म ने इस शेयर का लक्ष्य 10,250 रुपये प्रति शेयर का तय किया है जो कि वर्तमान लेवल से 28 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 22-24 में कंपनी की आय तिगुने से अधिक होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि पैसेंजर व्हीकल की मांग पहले से ही मजबूत है।

ब्रोकरेज ने कहा कि "व्यक्तिगत गाड़ियों की चाहत से कंपनी की गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी। इसके साथ ही मेटल की कीमतों में गिरावट से मार्जिन को अत्यंत कम लेवल से बढ़ाने में मदद मिलेगी।"


आज सुबह 09:47 बजे शेयर 159.85 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,012.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 8,025 रुपये के इंट्रा डे हाई और 7,924.70 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।

एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 3 दिनों में दिया 6% का रिटर्न, जानिये आज किन स्टॉक्स पर हैं उनकी नजरें

हाल ही में, मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने 10,000 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर खरीद रेटिंग बनाए रखी है। यूबीएस ने भी ऑटो स्टॉक पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है और 10,000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। क्रेडिट सुइस ने 10,103 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। जबकि नोमुरा रिसर्च ने 8,627 रुपये के लक्ष्य के साथ न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मारुति सुजुकी की प्रोडक्ट पाइपलाइन ने मुख्य मॉडलों के अपग्रेडेशन के साथ शुरुआत की है। कंपनी सितंबर से कई नए मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है। इनके बाद अन्य ओईएम (ओरिजनल इक्यूपमेंट मेकर्स) भी नए मॉडल लॉन्च करने वाले हैं।

ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देते हुए कहा था कि प्रोडक्ट लाइफसाइकल की वापसी से इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी। इसके साथ ही प्रोडक्ट की मजबूत मांग, आपूर्ति में सुधार और कमोडिटी की स्थिर कीमतों से मारुति का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में 550 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार होगा।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।