सीएनबीसी-आवाज़ के स्पेशल शो खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ते में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी, Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी और Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा के बीच मुकाबला होगा। शेयर बाजार के इस सबसे बड़े खेल में नीरव छेड़ा पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।
तीसरे दिन प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल AEGIS LOGISTICS रही जिसने 2.1% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन मेहुल कोठारी की टॉप कॉल PHILLIPS CARBON रही जिसने 2% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 6.11% का निगेटिव रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर नीरव छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 1.35% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर मेहुल कोठारी के सुझाये स्टॉक्स ने 6.05% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Maruti Suzuki
मेहुल ने कहा कि इसमें 7970 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 8400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 7800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY BDL
प्रदीप ने इस स्टॉक में 825 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 804 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 904 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY UPL
नीरव ने कहा कि इस स्टॉक में 708.5 के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 650 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 720 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।