किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
CLSA की NAZARA TECH पर राय
CLSA ने NAZARA TECH पर बिकवाली की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 1,615 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग पर बैन को तीन हाईकोर्ट ने खारिज किया है। इसलिए अगली तिमाही से फिजिकल ई-स्पोर्ट्स बिजनेस में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्र और राज्यों के रेगुलेशन के बीच भारत में रस्साकशी एक इस सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण चुनौती भी है।
आज यानी 9 मार्च 2022 को सुबह 10.12 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.47 प्रतिशत या 6.40 अंक नीचे 1778 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3356 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1101 रुपये रहा है।
JEFFERIES की INDUSIND BANK पर राय
JEFFERIES ने INDUSIND BANK पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका लक्ष्य प्रति शेयर 1220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि MFI लोन मामले में प्रॉसेस से जुड़ी खामियां मिलीं। इसके अलावा स्वतंत्र समीक्षा में मैनेजमेंट की बात सही निकली। हालांकि इस मामले का बैंक पर सीमित फाइनेंशियल असर पड़ेगा। इस लेवल पर शेयर का वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है।
आज यानी 9 मार्च 2022 को सुबह 10.12 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.55 प्रतिशत या 4.65 अंक नीचे 845.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1242 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 811 रुपये रहा है।