मार्केट एक्सपर्ट्स से जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, इंट्राडे में किन शेयरों में हो सकती है कमाई

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी अपना 5 वेव डिक्लाइन पूरा करने के कगार पर है। ये अपने गिरावट के अंतिम दौर में दिख रहा है.

अपडेटेड Jan 03, 2022 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में इसमें और तेजी आती दिख सकती है।

पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के कंसोलीडेशन जैसे मूवमेंट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी दिखाने की कोशिश की। शुक्रवार को निफ्टी 150 अंक की बढ़त के साथ 17,354 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 459 अंको की बढ़त के साथ 58,253 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि Nifty Bank 418 अंकों की बढ़त के साथ 35,481 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार के करेंट चार्ट पैटर्न से इस बात का संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में और तेजी आ सकती है।

बाजार में आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में इसमें और तेजी आती दिख सकती है। अगर निफ्टी मजबूती के साथ 17,640 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती दिखेगी और बाजार पर पर मंदड़ियों का साया हटता दिखेगा। निफ्टी के लिए 17,260 पर इमीडिएट सपोर्ट है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन खबरों पर रहे नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी


5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी अपना 5 वेव डिक्लाइन पूरा करने के कगार पर है। ये अपने गिरावट के अंतिम दौर में दिख रहा है। पूरे बाजार में ही गिरावट का दौर पूरा हो गया लगता है। करेंट लेवल से अब बहुत ज्यादा कमजोरी की उम्मीद नहीं है। इस समय निवेशकों के लिए नए साल की खरीदारी के लिए अच्छा मौका दिख रहा है। उम्मीद है कि बाजार में बुल रन जारी रहेगा।

दिग्गजों के सुझाए आज के इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

INDIGO: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य- 2075-2100 रुपए, स्टॉप लॉस -1970 रुपए

ABFRL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 280 -290 रुपए, स्टॉप लॉस - 260 रुपए

SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

Firstsource Solutions या FSL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -191 रुपए, स्टॉप लॉस -180 रुपए

Birlasoft: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 562, स्टॉप लॉस - 541रुपए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।