किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
MACQUARIE की MARICO पर राय
MACQUARIE ने MARICO पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में फ्लैट वॉल्यूम कंपनी के लिए निगेटिव है। वहीं लागत में नरमी से सेल्स ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। कंपनी का EPS अनुमान बरकरार रखा।
CLSA की TATA MOTORS पर राय
CLSA ने TATA MOTORS पर खरीदारी की रेटिंग घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 450 रुपये से घटाकर 408 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिजनेस ओवरवैल्यूड है। चिप शॉर्टेज दूर होने से JLR वॉल्यूम में सुधार संभव है। वहीं घरेलू ट्रक बिजनेस में अगले 3 साल मजबूत ग्रोथ संभव है।