Credit Cards

LIC के शेयर में 5 दिन में 12% की दमदार रैली, जानिए किन वजहों से भाग रहा स्टॉक

LIC Share Price : एक्सपर्ट ने कहा, एलआईसी बिजनेस बढ़ा रही है। इसके अलावा, सेक्टोरल रेगुलेटर के प्रस्तावित बदलावों से एलआईसी को खासी मदद मिलेगी। अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव से वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में एलआईसी का प्रॉफिट बढ़कर 14,271.80 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया

अपडेटेड Dec 14, 2022 पर 2:35 PM
Story continues below Advertisement
एलआईसी के शेयर का मौजूदा मार्केट प्राइस (लगभग 724 रुपये) इस साल आए 949 रुपये के आईपीओ के आसपास भी नहीं है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    LIC share price : प्रस्तावित रेगुलेटरी बदलावों, कारोबारी प्रदर्शन, प्राइवेट सेक्टर के लोगों को जोड़ने, भारी प्रॉफिट बुकिंग और बोनस शेयर जारी करने के मुद्दे जैसे कई फैक्टर्स के चलते लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर में इन दिनों तेजी दिख रही है। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट एक्सपर्ट्स ने ये विचार व्यक्त किए हैं। LIC का शेयर बुधवार, 14 दिसंबर को बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 2 फीसदी मजबूत होकर 732 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, दोपहर 1.47 बजे शेयर 0.75 फीसदी कमजोर होकर 712.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 920 रुपये और 52 हफ्ते का लो 588 रुपये है।

    Dalmia Bharat Share Price: सीमेंट कंपनी में कमाई का शानदार मौका, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी, चेक करें टारगेट

    दो महीने में 20 फीसदी मजबूत हुआ शेयर


    एलआईसी का शेयर पिछले पांच दिन में लगभग 12 फीसदी चढ़ चुका है, जो 8 दिसंबर को लगभग 653 रुपये के आसपास था। वहीं, पिछले लगभग दो महीने में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। शेयर ने 21 अक्टूबर को 588 रुपये का अपना निचला स्तर छूआ था। हालांकि, शेयर इश्यू प्राइस से लगभग 25 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

    एक्सपर्ट्स ने बताया- इन वजहों से आई तेजी

    एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने कहा, सरकार के कम्पोजिट इंश्योरेंस लाइसेंस (कम्पोजिट इंश्योरर जो लाइफ और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसीज बेच सके) जारी करने के प्रस्ताव, सरकार की एलआईसी के हेड के रूप में प्राइवेट सेक्टर से नियुक्ति करने की खबरों, ऊंचे डिविडेंड और बोनस शेयर जारी करने की उम्मीद के चलते प्रॉफिट बुकिंग की पुरानी खबरों के चलते शेयर मजबूत हो रहा है।

    बिकवाली के चलते NSE500 में FII की होल्डिंग 18% के मल्टी-ईयर लो पर, जानिए 2023 में कैसा रह सकता है इनका रुख

    रेगुलेटर के बदलावों से हो सकता है फायदा

    एक अन्य इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने कहा, एलआईसी बिजनेस बढ़ा रही है। इसके अलावा, सेक्टोरल रेगुलेटर के प्रस्तावित बदलावों से एलआईसी को खासी मदद मिलेगी। शेयर में तेजी की ये वजह भी हो सकती हैं। अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव से वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में एलआईसी का प्रॉफिट बढ़कर 14,271.80 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

    लेकिन इश्यू प्राइस से खासा नीचे है शेयर

    इसके अलावा, एलआईसी नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी होल्डर्स फंड्स से बड़ी हकम को शेयरहोल्डर्स फंड अकाउंट में ट्रांसफर करने की योजना बना रही है। हालांकि, मौजूदा मार्केट प्राइस (लगभग 724 रुपये) इस साल आए 949 रुपये के आईपीओ के आसपास भी नहीं है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।