Credit Cards

फोकस में लगेज स्टॉक, Safari, VIP 7% भागे, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

पिछले एक महीने के दौरान Safari Industries और VIP Industries क्रमश: 25 फीसदी और 12 फीसदी भागे है। उसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स में सिर्फ 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

अपडेटेड Jul 18, 2022 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्ट का मानना है कि डिमांड में तेजी औऱ कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में सुधार के साथ ट्रैवल सेक्टर में और तेजी देखने को मिलेगी।

Luggage Stock in focus: आज इंट्राडे में लगेज कंपनियों ( Luggage companies) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। ट्रैवल सेक्टर में एक बार फिर जोरदार उछाल को देखते हुए लगेज स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद बढ़ी है। जिसके चलते बीएसई पर लगेज स्टॉक 7 फीसदी तक उछाल दर्ज करतेनजरआए।

Safari Industries ने बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी का उछाल भरते हुए 1,110 रुपये का स्तर छुआ। वहीं VIP Industries 5 फीसदी की बढ़त के साथ 666.70 रुपये तक जाता नजर आया। इसके पहले इस स्टॉक में 31 मार्च 2022 को 774.50 रुपये का अपना 52 वीक हाई टच किया था।

पिछले एक महीने के दौरान Safari Industries और VIP Industries क्रमश: 25 फीसदी और 12 फीसदी भागे है। उसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स में सिर्फ 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।


Quick Heal के शेयरों में 16% का उछाल, बायबैक की खबर ने शेयर में भरा जोश

एनालिस्ट का मानना है कि डिमांड में तेजी औऱ कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में सुधार के साथ ट्रैवल सेक्टर में और तेजी देखने को मिलेगी। जिसके चलते ट्रैवल बैग पैक , लेडीज हेडबैग, स्कूल बैग और दूसरे तरह बैग के मांग में मजबूती आएगी। VIP Industries ने वित्त वर्ष 2022 के अपने एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि लगेज इंडस्ट्रीज के लिए मीडियम और लॉन्ग टर्म ग्रोथ ड्राइवर मजबूत बने हुए है।

समाज में बढ़ती संपन्नता और बढ़ती शहरीकरण के चलते लोगों का रुझान ब्रांडेड की तरफ बढ़ रहा है जो लगेज इंडस्ट्रीज के लिए बहुत अच्छा संकेत है।

फिलहाल 3 बजे के आसपास VIP Industries का शेयर एनएसई पर 7.95 रुपये यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 642.15 रुपये पर नजर आ रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 774.60 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 374.00 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9,086

करोड़ रुपये है।

वहीं Safari Industries एनएसई पर 59.15 रुपये यानी 5.90 फीसदी की बढ़त के साथ 1100.60 रुपये नजर आ रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।