एंटी वायरस सहित तमाम दूसरे आईटी सॉल्यूशंस बेचने वाली कंपनी Quick Heal Technologies के शेयरों में आज के कारोबार में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसका बोर्ड अपने अगली मीटिंग में बायबैक शेयर पर विचार करेगी। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।
कंपनी ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि गुरुवार 21 जुलाई 2022 को होने वाली उसकी बोर्ड मीटिंग में जून तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
इसके अलावा इस बैठक में कंपनी के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के बायबैक पर भी विचार किया जाएगा। अगर इस बायबैक को मंजूरी मिल जाती है तो यह अभी तक आया कंपनी का तीसरा बायबैक होगा। इसके पहले कंपनी 2021 और 2019 में भी बायबैक लेकर आई थी।
यह स्टॉक किसी भी एनालिस्ट के एक्टिव कवरेज में शामिल नहीं है। Quick Heal के स्टॉक ने पिछले 5 सालों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस अवधि में यह स्टॉक करीब 11 फीसदी टूटा है। नियरटर्म में भी लगभग इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि आजकल दलाल स्ट्रीट पर शेयर धारको को पुरस्कृत करने के लिए बायबैक कंपनियों का पसंदीदा एक विकल्प बनकर उभर रहा है। क्योंकि बायबैक कंपनियों के पास पड़े अतिरिक्त कैश को शेयर होल्डरों में वितरित करने का कम टैक्स वाला सबसे बेहतर तरीका है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )