Market Boom : 2022 में मिलेंगे खूब कमाई के मौके, 2 लाख करोड़ के IPO होंगे लॉन्च लेकिन वैल्युएशन पर रखनी होगी नजर

एक्सपर्ट्स ने कहा, आईपीओ को लेकर 2021 में रहा उत्साह 2022 में भी जारी रहने की उम्मीद है और एलआईसी के आईपीओ के साथ पब्लिक इश्यू अगले साथ 2 लाख करोड़ रुपये जुटा सकते हैं

अपडेटेड Dec 30, 2021 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
वर्ष 2022 के लिए भी कंपनियां खासी जोश में हैं और आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं

 

 

 


2021 में लिक्विडिटी के दम पर सेकेंडरी मार्केट में दिखी शानदार रैली के चलते प्राइमेरी मार्केट में भी खासा जोश का माहौल रहा। एक्सपर्ट्स ने कहा, इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (आईपीओ) को लेकर रहा यह उत्साह 2022 में भी जारी रहने की उम्मीद है और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के आईपीओ के साथ पब्लिक इश्यू अगले साथ 2 लाख करोड़ रुपये जुटा सकते हैं।

2021 में प्रदर्शन

2021 में प्राइमरी मार्केट्स ने रिकॉर्ड बनाते हुए, 65 आईपीओ के जरिए 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया। पहली बार, रिटेल इनवेस्टर्स को नई पीढ़ी की और कंज्यूमर टेक कंपनियों के साथ ही स्टार्टअप्स के शेयर खरीदने का मौका मिला। पेटीएम, जोमैटो, पॉलिसीबाजार, न्याका (एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स) और स्टार हेल्थ की कंज्यूमर मार्केट में अच्छी पैठ को देखते हुए उनके आईपीओ ने इनवेस्टर्स को खासा आकर्षित किया।

इस साल सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों के आधार पर नया रिकॉर्ड बना। अच्छी लिक्विडिटी के चलते वैश्विक स्तर पर भी यह बेहतरीन साल रहा।

लेकिन अमेरिका और चीन से काफी पीछे

पिपर सेरिका एडवाइजर्स के फाउंडर अभय अग्रवाल ने कहा, “2021 में भारतीय आईपीओ बाजार शानदार रहा, लेकिन इसे रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहे ग्लोबल आईपीओ मार्केट से फायदा मिला। 2021 में 17.5 अरब डॉलर के आईपीओ के बावजूद, भारत इस मामले में चीन की तुलना में 20 फीसदी और अमेरिका के आईपीओ मार्केट की तुलना में 10 फीसदी निवेश ही जुटा सका।” उन्होंने कहा, ग्लोबल आईपीओ मार्केट ने 2021 में 450 अरब डॉलर का निवेश हासिल किया, जो 2020 की तुलना में 67 फीसदी ज्यादा था।

अग्रवाल ने कहा, “भारतीय आईपीओ मार्केट के लिए खास बात यह रही कि रिटेल इनवेस्टर्स को कंज्यूमर टेक कंपनियों में निवेश का मौका मिला, जिन पर अभी तक प्राइवेट इक्विटी फंडों का स्वामित्व था। जोमैटो, नायका, पॉलिसीबाजार और स्टार हेल्थ जैसी कंपनियों से लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए निवेश के विकल्प बढ़ गए।”

2022 से उम्मीदें

एक्सपर्ट्स ने कहा, अगर सरकार बहुप्रतीक्षित लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेश के शेयर बेचती है तो नया साल आईपीओ के लिए रिकॉर्डब्रेकिंग हो सकता है। एलआईसी का आईपीओ 70,000 करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।

अडानी विलमर, गो एयरलाइंस, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर, स्कैनरे टेक्नोलॉजिस, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजिस, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, मोबिक्विक, वीडा क्लीनिकल, वीएलसीसी हेल्थकेयर, फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक सहित दर्जनों कंपनियों को आईपीओ की योजना पर काम करने के लिए मार्केट रेग्येटर से मंजूरी मिल चुकी है।

वहीं स्नैपडील, भारत एफआईएच, वारी एनर्जीस, ईमुध्रा, ड्रूम टेक्नोलॉजिस, एपीआई होल्डिंग्स (फार्मइजी), डेल्हीवेरी, वेलनेस फॉरएवर, ओयो और लावा इंटरनेशनल जैसी कंपनियां मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही हैं।

जनवरी-मार्च के बीच आ सकते हैं ये आईपीओ

एलआईसी, गो एयरलाइन, मोबीक्विक, अडानी विलमर, स्कैनरे टेक्नोलॉजिस, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजिस, वीएलसीसी हेल्थ केयर, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज और वीडा क्लीनिकल के ऑफर जनवरी-मार्च, 2022 के दौरान खुल सकते हैं।

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर अमित पमनानी ने कहा, एलआईसी (70,000 करोड़ रुपये), डेल्हीवेरी (7,460 करोड़ रुपये), ओला (7,300 करोड़ रुपये), ओयो (8,430 करोड़ रुपये), फार्मइजी (6,250 करोड़ रुपये), बजाज एनर्जी (5,450 करोड़ रुपये), गो एयरलाइंस (3,600 करोड़ रुपये), मोबीक्विक (1,900 करोड़ रुपये), इजीगो (1,600 करोड़ रुपये), एनएसई (10,000 करोड़ रुपये), एनएसडीएल (1,300 करोड़ रुपये) और अडानी विलमर (4,500 करोड़ रुपये) के ऑफर 2022 में आने का अनुमान है।

वैल्युएशन का रखें ध्यान

2021 की आखिरी तिमाही में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा और बाजार अपने रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी से ज्यादा टूट गया। वहीं, हाई वैल्युएशन, अर्निंग में उतार-चढ़ाव आदि के चलते पीटीएम, मेट्रोल ब्रांड्स, स्टार हेल्थ, रेटगेन ट्रैव और श्रीराम प्रॉपर्टीज इनवेस्टर्स को उचित रिटर्न देने में नाकाम रहीं।

एक्सपर्ट्स की इनवेस्टर्स को सलाह है कि जल्दबाजी न करें और इनवेस्ट करने से पहले वैल्युएशन और फंडामेंटल पर जरूर ध्यान दें। उन्होंने कहा, सेंट्रल बैंकों की सख्ती के चलते 2022 में बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है।

जूलियस बेयर इंडिया के एमडी उनमेश कुलकर्णी ने कहा, “नवंबर के बाद आए आईपीओ ने इनवेस्टर्स को कुछ निराश किया, जिसकी वजह लिस्टिंग के बाद उनका कमजोर प्रदर्शन था। ज्यादा वैल्युएशन और आने वाली दिक्कतों के चलते आईपीओ मार्केट के लिए 2021 जैसा रिटर्न देना चुनौतीपूर्ण रहेगा।”

बीपी वैल्थ के एमडी युवराज ए ठक्कर ने कहा, आईपीओ आते रहेंगे लेकिन मार्केट की चाल और सेंटीमेंट की आगे अहम भूमिका रहेगा।

डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल पर इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के विचार और निवेश के टिप्स उनके अपने हैं, वेबसाइट या उसके मैनेजमेंट के नहीं। मनीकंट्रोल अपने यूजर्स को निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से संपर्क करने की सलाह देते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 30, 2021 12:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।