GEPL CAPITAL, Vidnyan Sawant
GEPL CAPITAL, Vidnyan Sawant
Nifty50 15671 तक गिरने के बाद एक बार फिर ऊपर की तरफ उछलता दिखा और 15,834 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा जो अगस्त 2021 का इसका निचला स्तर है। मंथली चार्ट पर देखें तो यह 17,511–18,604 के लेवल से पिछले बढ़त के 23.6 फीसदी फाइबोनासी रिट्रेसमेंट लेवल पर सपोर्ट लेता नजर आ रहा है।
वीकली चार्ट पर नजर डालें तो यह 15800 के करीब CIP (Change inPolarity)बना रहा है। डेली चार्ट पर नजर डालें तो पिछले 3 दिनों से निफ्टी हायर टॉप और हायर बॉटम पैटर्न बना रहा है। दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर्स पर नजर डालें तो डेली चार्ट पर स्थित RSI बुलिश डायवर्जन दिखा रहा है और हायर हाई और हायर लो पैटर्न बना रहा है जो पॉजिटीव मोमेटम का शुरुआती संकेत है।
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 16,959 और फिर उसके बाद 17,027 पर और उसके भी बाद 17,490 और 17,639 पर रजिस्टेंस है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 15,834 पर पहला सपोर्ट है और फिर उसके बाद 15,450 पर बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है।
इंडेक्स इस समय में बाउंसबैक के मोड में नजर आ रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में निफ्टी 16,959-17,027 का स्तर छू सकता है। वहीं अगर यह नीचे की तरफ 15,834 का लेवल तोड़ता है तो फिर यह गिरावट 15671 और 15,450 तक जा सकती है।
आज के 3 Buy कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
Infosys: Buy | LTP: Rs 1,826 | इस स्टॉक में 1650 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,230 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 22 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।
GNFC: Buy | LTP: Rs 630.50 | इस स्टॉक में 570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 812 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 29 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।
TCS: Buy | LTP: Rs 3,621 | इस स्टॉक में 3,380 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,360 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।