Trading guide for Friday:पिछले कुल कारोबारी सत्रों में अच्छी तेजी के साथ ही कल के कारोबार में भी लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। BSE Sensex 817 अंक बढ़कर 55,464 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 249 अंकों की बढ़त के साथ 16,595 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी 660 अंकों की बढ़त के साथ 34,475 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार के दिग्गजों का कहना है कि वर्तमान मार्केट पैटर्न से ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली के संकेत मिल रहे हैं।
क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत
IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि Dow Jones और SGX Nifty दोनों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। लेकिन बाजार के लिए रूस-यूक्रेन की लड़ाई अहम ट्रिगर का काम करेगी। इस समय भारतीय बाजार ओवर शोल्ड नजर आ रहा है। ऐसे में लगता है कि बाजार आज पॉजिटिव रुझान के साथ दायरे में कारोबार करता दिखेगा।
आज इंट्राडे में कैसी रह सकती है बाजार की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में करीब 1,000 अंकों की जोरदार पुलबैक रैली देखने को मिली है। निफ्टी के लिए 16,200 और उसके बाद 16,500 पर स्थित रजिस्टेंस हाल ही में टूट गए । लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। अब यहां से आने वाली किसी गिरावट में निफ्टी के लिए 16,500 और 16,200 पर सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन यहां से आने वाली किसी तेजी में निफ्टी के लिए 16,800-17,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
डे ट्रेडिंग स्टॉक्स जो करा सकते हैं जोरदार कमाई
Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल
Britannia Industries: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -3350-3400 रुपए, स्टॉप लॉस - 3150 रुपए
GNFC: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 645-650 रुपए, स्टॉप लॉस - 615 रुपए
Profitmart securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल
Tata Consumer: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 765 रुपए, स्टॉप लॉस - 705 रुपए
Jindal Steel: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 490 रुपए, स्टॉप लॉस - 452 रुपए
IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल
Tata Power: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 255 रुपए, स्टॉप लॉस - 218 रुपए
Ashok Leyland: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 120 रुपए, स्टॉप लॉस - 97 रुपए