रूस-यूक्रेन युद्ध पर राहत की खबर नहीं आने से बाजार में आज दबाव दिख रहा है। निफ्टी 16600 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में बिकवाली का दबाव ज्यादा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ पर आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने बाजार पर राय के साथ अपने दमदार ट्रेड्स ही बताये।