Get App

बाजार में आज दिख रहा है दबाव, जानिये एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने कहां लगाया दांव

आज वायदा बाजार में MCX, COAL INDIA, HINDALCO, TATA STEEL और JSPL में फ्रेश लॉन्ग बनते दिखे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2022 पर 1:56 PM
बाजार में आज दिख रहा है दबाव, जानिये एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने कहां लगाया दांव
Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा बाजार जल्द ही पुलबैक रैली की संभावना कम नजर आती है

रूस-यूक्रेन युद्ध पर राहत की खबर नहीं आने से बाजार में आज दबाव दिख रहा है। निफ्टी 16600 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में बिकवाली का दबाव ज्यादा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ पर आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने बाजार पर राय के साथ अपने दमदार ट्रेड्स ही बताये।

वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले शेयर्स

MCX, COAL INDIA, HINDALCO, TATA STEEL और JSPL

वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें