Credit Cards

8 दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज दबाव, जानें Sharekhan के गौरव रत्नपारखी ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

18000 के लेवल पर निफ्टी में में भारी कॉल राइटिंग दिख रही है जबकि पुट राइटर्स बैक फुट पर हैं। वहीं बैंक निफ्टी में राइटर्स 39500 के लेवल पर जमे हुए हैं

अपडेटेड Aug 19, 2022 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी ने आज बाजार के रुख को देखते हुए निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन बनाने की सलाह दी लेकिन बैंक निफ्टी में कमजोरी के चलते इससे दूर रहने को कहा

लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज दबाव नजर आ रहा है। वीकेंड से पहले निफ्टी 17850 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर कॉल राइटर्स हावी नजर आ रहे हैं। निफ्टी में 18000 पर भारी कॉल राइटिंग दिख रही है। पुट राइटर्स बैक फुट पर हैं। वहीं बैंक निफ्टी में 39500 पर राइटर्स जमे हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ पर आज के हमारे एक्सपर्ट शेयरखान के गौरव रत्नपारखी हैं। गौरव ने इस बातचीत के दौरान बाजार पर राय देते हुए निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग पोजीशन के बारे में बताया। इसके अलावा आज के लिए दमदार ट्रेड भी बताये। आज उन्होंने कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी दिया।

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी पर निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय


गौरव रत्नपारखी ने कहा कि निफ्टी में पिछले दिनों की बढ़त के बाद कंसोलिडेशन जरूरी था। ये कंसोलिडेशन आज देखने को मिल रहा है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए 17800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। यदि आप अगले हफ्ते के लिए ट्रेड लेना चाहते हैं तो 17700 के स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं। लेकिन ये 17800 के करीब आने पर इसमें ट्रेड लेना चाहिए।

वहीं बैंक निफ्टी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज इसका स्ट्रक्चर कमजोर नजर आ रहा है। इसलिए बैंक निफ्टी में आज वेट एंड वॉच की स्ट्रैटजी बनानी चाहिए। यहां पर फ्रेश पोजीशन नहीं ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ट्रेडर्स को इंडेक्स में पोजीशन लेने का मन हो तो आज बैंक निफ्टी की बजाय में निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

दो एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 3 दिनों में शेयर बाजार में 10% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आखिरी कारोबारी दिन कहां लगाया दांव

गौरव रत्नपारखी के मुनाफा देने वाले कॉल्स

Coforge Aug Fut : खरीदें - 3973 रुपये, स्टॉपलॉस - 3930 रुपये, लक्ष्य - 4120 रुपये

India Cements Aug Fut : खरीदें - 204 रुपये, स्टॉपलॉस - 200 रुपये, लक्ष्य - 214 से 220 रुपये

Coal India Aug Fut : बेचें - 217 रुपये, स्टॉपलॉस - 222 रुपये, लक्ष्य - 210 से 204 रुपये

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का सुझाया सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः Muthoot Finance

गौरव रत्नपारखी ने आज के लिए सस्ता ऑप्शन फाइनेंस सेक्टर से चुना है। उन्होंने मुथूत फाइनेंस के शेयर में कॉल ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा इसके अगस्त सीरीज के स्ट्राइक वाली कॉल 32 रुपये के स्तर खरीदना चाहिए। इसमें लक्ष्य के रूप में 65 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 15 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।