सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस खेल में Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी, Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत और EQUINOX Research & Advisors के पंकज रांदड के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।
तीसरे दिन प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल DABUR रही जिसने 1.5% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन पंकज रांदड की टॉप कॉल OBEROI REALTY रही जिसने 3% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 6.9% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 10.2% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड के सुझाये स्टॉक्स ने 11.66% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के इस हफ्ते के आखिरीर कारोबारी दिन के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Delta Corp
प्रदीप ने कहा कि इसमें 204 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 196 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY L&T Infotech
प्रशांत ने इस स्टॉक में 4995 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4925 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 5225 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
EQUINOX Research & Advisors के पंकज रांदड का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bharat Forge
पंकज ने कहा कि इस स्टॉक में 750 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 770 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 741 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।