Get App

Market today: 200 से ज्यादा शेयर 52 हफ्तों के हाई पर, 70 स्टॉक्स लाइफ टाइम हाई पर, 16 स्टॉक साल के निचले स्तर पर हुए बंद

आज के कारोबार में बीएसई पर कुल 335 पर अपरसर्किट लगता नजर आया जबकि 213 पर लोअर सर्किट लगता नजर आया। एडवांस डिक्लाइन रेशियो पर नजर डालें तो आज बाजार को झुकाव बीयर्स के पक्ष में नजर आया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2022 पर 7:16 PM
Market today: 200 से ज्यादा शेयर 52 हफ्तों के हाई पर, 70 स्टॉक्स लाइफ टाइम हाई पर, 16 स्टॉक साल के निचले स्तर पर हुए बंद
आज के कारोबार में बीएसई पर कुल 335 पर अपरसर्किट लगता नजर आया जबकि 213 पर लोअर सर्किट लगता नजर आया। एडवांस डिक्लाइन रेशियो पर नजर डालें तो आज बाजार को झुकाव बीयर्स के पक्ष में नजर आया

गिरते बाजार में आज कुछ राहत भरी खबरें भी आई हैं। आज के कारोबार में 200 से ज्यादा स्टॉक्स ने अपना 52 वीक हाई छुआ है जबकि 70 स्टॉक्स ऐसे रहे हैं जो अपने लाइफ लाइट हाई को छूते नजर आए हैं। हालांकि टेक्नोलॉजी , बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आई बिकवाली के चलते बाजार आज 2 फीसदी की ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की भी आज पिटाई होती दिखी। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए है। यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई और गंभीर होने के साथ ही तेल की कीमतों में एक बार फिर उबाल आता नजर आया है जिससे महंगाई से जुड़ी चिंता और गहरा गई है। इसके साथ ही दूसरी करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत होता नजर आ रहा है। डॉलर इंडेक्स लगातार 3 सत्रों की बढ़त के साथ 100 का स्तर पार कर गया है।

Axis Securities के नवीन कुलकर्णी का कहना है कि इक्विटी मार्केट में इस साल के पहले 6 महीनों में भारी उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है और इसके ऊंचे स्तर पर कायम रहने के साथ ग्लोबल स्तरों पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसका असर इक्विटी मार्केट पर देखने को मिलेगा ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें