BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते 2,31,320.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) को हुआ है। पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क 884.57 अंक यानी 1.61 फीसदी का उछाल आया। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), इन्फोसिस (Infosys) और ICICI बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है।
वहीं दूसरी ओर HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), जीवन बीमा निगम (LIC), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI), HDFC और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में गिरावट आई है। इन कंपनियों के मार्केट कैप में 68,140.72 करोड़ रुपये की कमी आई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap 1,38,222.46 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,80,350,47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का m-cap 64,618.85 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,274.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस (Infosys) का m-cap 25,728.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,40,373.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ICICI बैंक का m-cap 2,750.54 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,049.46 करोड़ रुपये पहुंच गया।
इसके उलट, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का m-cap 25,955.25 करोड़ रुपये घटकर 3,76,972.75 करोड़ रुपये रह गया। जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation -LIC) का m-cap 13,472.25 करोड़ रुपये घटकर 5,06,157.94 करोड़ रुपये रह गया। HDFC का मार्केट कैप 9,355.02 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,13,299.36 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) का m-cap 8,963.69 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,38,561.56 करोड़ रुपये पर आ गया। HDFC बैंक का m-cap 6,199.94 करोड़ रुपये घटकर 7,66,314.71 करोड़ रुपये रह गया। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India – SBI) का m-cap 4,194.57 करोड़ रुपये घटकर 4,14,369.71 करोड़ रुपये पर आ गया।
पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), ICICI बैंक, LIC, SBI, HDFC और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)