Credit Cards

MEDPLUS, इंफोसिस और विप्रो पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

NOMURA ने MEDPLUS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 925 रुपये प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड Sep 12, 2022 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
CITI ने INFOSYS पर राय देते हुए इसका शेयर का टारगेट प्राइस 1725 रुपये प्रति शेयर तय किया है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

NOMURA की MEDPLUS पर राय

NOMURA ने MEDPLUS पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 925 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। मौजूदा लो बेस से मार्जिन में बढ़ोतरी संभव है। इसके अलावा FY22-25 के दौरान 26.9% CAGR रेवेन्यू संभव है। कंपनी का FY25 तक मार्जिन 3.2% तक संभव है।


Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील और अन्य स्टॉक्स

CITI की INFOSYS पर राय

CITI ने INFOSYS पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY23 रेवेन्यू गाइडेंस हासिल होने का मैनेजमेंट को भरोसा है। अमेरिका और यूरोप में सुस्ती कायम रहने से जोखिम रह सकता है। जबकि 21-23% गाइडेंस बैंड के निचले स्तर पर मार्जिन संभव है।

CITI की WIPRO पर राय

CITI ने WIPRO पर राय देते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इस पर टारगेट प्राइस 385 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का मानना ​​है कि पहली तिमाही में मार्जिन नीचे आ गया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।