Get App

Mindtree के नतीजे रहे अनुमान से बेहतर, जानिए अब निवेशक शेयर बेचें, खरीदें या होल्ड करें

MINDTREE ने Q4 में 39 करोड़ डॉलर के ऑर्डर हासिल किये हैं और 27 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड घोषित किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2022 पर 10:01 AM
Mindtree के नतीजे रहे अनुमान से बेहतर, जानिए अब निवेशक शेयर बेचें, खरीदें या होल्ड करें
GOLDMAN SACHS ने MINDTREE पर न्यूट्रल रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 3,744 रुपये तय किया है

चौथी तिमाही में माइंडट्री (MINDTREE) ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू करीब 5% बढ़ा। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8% बढ़कर 470 करोड़ पर पहुंचा। लेकिन इस दौरान मार्जिन पर हल्का दबाव भी देखने को मिला। कंपनी की Constant Currency आय ग्रोथ 5.2% रही। तिमाही आधार पर इसका Attrition Rate 21.9% से बढ़कर 23.8% रहा। कंपनी ने Q4 में 39 करोड़ डॉलर के ऑर्डर जीते हैं। इसके अलावा कंपनी द्वारा 27 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया गया।

वहीं L&T Infotech के साथ मर्जर की खबरों पर MINDTREE ने बयान भी जारी किया है। MINDTREE ने कहा कि LTI के साथ मर्जर की अटकलें महज अफवाह हैं।

Brokerages on Mindtree

GOLDMAN SACHS की MINDTREE पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें