चौथी तिमाही में माइंडट्री (MINDTREE) ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू करीब 5% बढ़ा। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8% बढ़कर 470 करोड़ पर पहुंचा। लेकिन इस दौरान मार्जिन पर हल्का दबाव भी देखने को मिला। कंपनी की Constant Currency आय ग्रोथ 5.2% रही। तिमाही आधार पर इसका Attrition Rate 21.9% से बढ़कर 23.8% रहा। कंपनी ने Q4 में 39 करोड़ डॉलर के ऑर्डर जीते हैं। इसके अलावा कंपनी द्वारा 27 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया गया।