2022 के लिए घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप पिक्स बताए है। जिसमें टाटा ग्रुप के 2 स्टॉक Tata Motors और Titan शामिल है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि चूंकि बैकिंग और ऑटो जैसे सेक्टरों ने अब तक सुस्त प्रदर्शन किया है इसलिए आगे अब 2022 में यह सेक्टर छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं।
बाजार की आगे की स्थिति को लेकर मोतीलाल ओसवाल का नजरिया आशावादी बना हुआ है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि 2022 में निफ्टी 12-15 फीसदी की रिटर्न दे सकता है। बाजार को इकोनॉमी में आ रही रिकवरी और कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार का फायदा मिलेगा।
मोतीलाल ओसवाल की 2022 की टॉप लॉर्ज कैप पिक्स में Tata Consultancy Services (TCS), ICICI Bank, Bharti Airtel, L&T, Godrej Consumer Products, Divi’s Labs, Reliance Industries, और Apollo Hospitalके नाम शामिल हैं।
2021 में अब तक Tata Motors के स्टॉक में 158 फीसदी की तेजी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न देखने को मिला है जबकि 1 साल की अवधि में यह शेयर 162 फीसदी भागा है। बीएसई पर उपलब्ध शेयर होल़्डिंग पैटर्न के मुताबिक टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग सितंबर 2021 तिमाही तक 1.11 फीसदी थी।
दूसरी तरफ इसी अवधि में Titan में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की संयुक्त होल्डिंग 4.87 फीसदी थी। इस साल अब तक टाइटन कंपनी ने 1,560 रुपये प्रति शेयर से 2,420 रुपये प्रति शेयर का लेवल देखा है। 2021 में अब तक इस शेयर ने 53 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल मेंइस शेयर ने करीब 55 फीसदी का रिटर्न दिया है।