Credit Cards

Multibagger Stock : 3 रुपये के शेयर ने किया कमाल, कैसे 1 लाख रुपये साल भर में बना दिए 10 लाख?

जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने खासे अच्छे नतीजे पेश किए थे। इस दौरान, उसकी कुल बिक्री 23.17 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में उसकी बिक्री 7.37 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
Swiss Military Consumer Goods लगभग 508 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ एक स्मालकैप कंपनी है

Swiss Military Consumer Goods : शेयर बाजार में गुरुवार, 1 सितंबर को तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे बाजार में कुछ कंपनियों के शेयरों में दमदार रैली देखने को मिल रही है। इन्हीं में से एक है स्विस मिलिट्री कंज्यूमर गुड्स। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर शेयर 9 फीसदी की दमदार रैली के साथ 28.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में तेजी सीमित हुई और सुबह 10 बजे शेयर 6.50 फीसदी मजबूती के साथ 27.50 रुपये पर बना हुआ है।

5 दिन में दिया 60 फीसदी रिटर्न

पिछले 5 दिनों से शेयर में तगड़ी रैली देखने को मिल रही है और शेयर 60 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इस दौरान उसने 17.50 रुपये से 28.40 रुपये तक का सफर तय किया है। इसके साथ ही एक महीने में 80 फीसदी और 2022 में 330 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।


पिछले एक साल की बात करें तो शेयर 6 सितंबर, 2021 को 2.84 रुपये के स्तर पर था, जो अब बढ़कर 28 रुपये के आसपास बना हुआ है। यानी किसी एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह रकम बढ़कर लगभग 10 लाख रुपये हो जाती।

Dividend Stocks: टाइल्स बनाने वाली यह कंपनी निवेशकों को देगी 300% डिविडेंड, किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान

26 देशों में है कंपनी का बिजनेस

Swiss Military Consumer Goods लगभग 508 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ एक स्मालकैप कंपनी है। यह कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी इंडस्ट्री में बिजनेस करती है। कंपनी की प्रोडक्ट लाइन्स में पुरुषों की पर्सनल रेंज और होम अप्लायंसेज शामिल हैं। कंपनी 26 देशों में बिजनेस करती है। वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, यह पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी है और यही वजह है कि इनवेस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

जून तिमाही में शानदार रहे नतीजे

जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने खासे अच्छे नतीजे पेश किए थे। इस दौरान, उसकी कुल बिक्री 23.17 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में उसकी बिक्री 7.37 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में प्रॉफिट 18 लाख रुपये रहा था। जून, 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 66.67 फीसदी थी, जो सितंबर, 2020 के बाद सबसे कम है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।