Credit Cards

Dividend Stocks: टाइल्स बनाने वाली यह कंपनी निवेशकों को देगी 300% डिविडेंड, किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान

टाइल्स बनाने वाली कंपनी कजारिया सेरेमिक्स लिमिटेड (Kajaria Ceramics Limited) ने डिविडेंड का भुगतान करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 11:01 PM
Story continues below Advertisement
कजारिया सेरेमिक्स के शेयर मंगलवार को NSE पर 0.35% गिरकर 1,161.60 रुपये पर बंद हुए

टाइल्स बनाने वाली कंपनी कजारिया सेरेमिक्स लिमिटेड (Kajaria Ceramics Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने बुधवार 31 अगस्त को डिविडेंड (Dividend) का भुगतान करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया। कंपनी ने बताया डिविडेंड के भुगतान के लिए 16 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पहले ही वित्त वर्ष 2022 के लिए प्रति शेयर 3 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अगर शेयरहोल्डरों की सालाना जनरल मीटिंग में इसे मंजूरी मिलती है, तो 22 अक्टूबर 2022 तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

कजारिया सेरेमिक्स ने आगे बताया, "(a) इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखे गए शेयरों के संबंध में, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड ( CDSL) की तरफ से पेश किए जाने वाले बेनेफिशियल ओनर्स की लिस्ट में 16 सिंतबर 2022 को कारोबार खत्म होने के समय होगा; और (b) फिजिकल रूप से शेयर ट्रांसफर करने के बाद 16 सिंतबर 2022 को कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में हो।"


यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: रोहित शर्मा की T-20 क्रिकेट में 'बादशाहत', बने 3,500 रन पूरे वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

इस बीज कजारिया सेरेमिक्स के शेयर मंगलवार को NSE पर 0.35 फीसदी गिरकर 1,161.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 1.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में इसके शेयरों की कीमत महज 0.19 फीसदी बढ़ी है। हालांकि 1 जनवरी 1999 को NSE पर कारोबार शुरू करने के बाद से अब तक कंपनी निवेशकों को करीब 34,064.71 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है।

कजारिया सेरेमिक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस वक्त 18.55 करोड़ रुपये का है और यह फिलहाल 43.38 के P/E रेशियो पर कारोबार कर रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,374.90 रुपये है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 18.3 फीसदी अधिक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।