Multibagger stock : जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (LDIL) का शेयर 2021 के कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है और इसने 2022 में भी शानदार रिटर्न दिया है। जिंदल ड्रिलिंग (Jindal Drilling) की शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यह शेयर बीते एक साल में 94 रुपये से बढ़कर 217 रुपये का हो गया है। इस प्रकार, शेयर इस अवधि में लगभग 130 फीसदी मजबूत हो चुका है। वहीं इस साल अभी तक शेयर लगभग 55 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि एचडीएफसी सिक्योरिटीज को इस मल्टीबैगर एनर्जी स्टॉक में अभी भी तेजी नजर आती है।
कुछ महीनों में 283 रुपये का हो सकता है शेयर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Jindal Drilling का शेयर फंडामेंटल्स के लिहाज से अभी भी मजबूत स्थिति में है और यह अगले कुछ महीनों में मौजूदा 217 रुपये से बढ़कर 283 रुपये तक जा सकता है। इस प्रकार, ब्रोकरेज को इस शेयर में अगले कुछ महीनों में 30 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
फायदेमंद रहे हैं अधिग्रहण
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा, “JDIL ने नवंबर, 2021 में वीन ड्रिलिंग प्रा. लि. से 1.675 करोड़ डॉलर में एक ऑफशोर जैकअप रिग ‘जिंदल सुप्रीम’ खरीदा था। इस रिग का अधिग्रहण कंपनी के लिए खासा फायदेमंद रहा, क्योंकि रिग से जुड़े हायर चार्जेस का बोझ कंपनी द्वारा नहीं उठाया जाएगा। जेवी के लोन की तुला में रिग के अधिग्रहण से बेहतर कैपिटल अलोकेशन मैनेजमेंट नजर आता है। कंपनी लागत दक्षता और परिचालन मार्जिन में सुधार पर जोर दे रही है। बीते दो साल के दौरान उसके द्वारा दो रिग्स का अधिग्रहण इसी दिशा में पहल है।”
ब्रोकरेज ने कहा, “तेल और नेचुरल गैस की मजबूत डिमांड और उनकी कीमतों में बढ़ोतरी, नवीनीकृत कांट्रैक्ट्स के तहत चार्टर रेट्स से उसके प्रॉफिट और रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कंपनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।”
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने पोजिशनल इनवेस्टर्स को जिंदल ड्रिलिंग में निवेश की सलाह देते हुए कहा, अगली 2-3 तिमाहियों में शेयर बेस केस में 245 रुपये और बुल केस में 283 रुपये तक जा सकता है। इनवेस्टर्स 214-226 रुपये के बीच इसमें खरीदारी कर सकते हैं।
डिक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।