Credit Cards

Multibagger IPO : इस शेयर ने 17 दिन में किया कमाल, 1 लाख रुपये बना दिए 2.70 लाख, जानिए डिटेल

अक्टूबर में लॉन्च हुए फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (Phantom Digital Effects) के आईपीओ ने एक महीने से भी कम समय में अपने इनवेस्टर्स को तगड़ी कमाई कराई है

अपडेटेड Nov 07, 2022 पर 8:00 PM
Story continues below Advertisement
फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स का आईपीओ पिछले महीने 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खुला था। 29.10 करोड़ रुपये का यह इश्यू 164 गुना सब्सक्राइब हुआ था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock : अक्टूबर में लॉन्च हुए फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (Phantom Digital Effects) के आईपीओ ने लॉन्च के एक महीने से भी कम समय में अपने इनवेस्टर्स को तगड़ी कमाई कराई है। यह शेयर 21 अक्टूबर, 2022 को एसएमई प्लेटफॉर्म (SME platform) पर लिस्ट हुआ था। इसका प्राइस बैंड 91-95 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था।

    सोमवार, 7 नवंबर को अपराह्न 3.15 बजे शेयर 1.36 फीसदी कमजोर होकर 258 रुपये पर बंद हुआ।

    इस प्रकार यहि 95 रुपये के अपर बैंड पर किसी ने इस इश्यू में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 17 दिन में उसकी रकम बढ़कर लगभग 2.72 लाख रुपये हो जाती।


    Bikaji Foods IPO: आखिरी दिन GMP में आया तगड़ा उछाल, अभी तक मिली 5.89 गुना अधिक बोली, जानें डिटेल

    शेयर की हुई थी दमदार लिस्टिंग

    दलाल स्ट्रीट पर इस एसएमई स्टॉक की 300 रुपये प्रति शेयर पर दमदार लिस्टिंग हुई थी और पहले दिन 312.70 रुपये पर बंद हुआ। शेयर का इंट्राडे हाई 315 रुपये था। इस प्रकार, शेयर लिस्टिंग के दिन ही 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर मल्टीबैगर साबित हुआ है। भले ही इस एसएमई स्टॉक को लिस्ट हुए एक महीने से भी कम वक्त हुआ है, उसके बावजूद बिडर्स 190 फीसदी प्रीमियम पर खड़े हुए हैं।

    IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस

    फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स का आईपीओ पिछले महीने 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खुला था। 29.10 करोड़ रुपये का यह इश्यू 164 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ को लेकर सबसे तगड़ा रिस्पांस गैर-संस्थागत निवेशकों का रहा और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 555 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 207 गुना और क्वालीफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का हिस्सा 15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के लिए 91-95 रुपये का प्राइस बैंड और 1200 शेयरों का लॉट साइज फिक्स था।

    क्या करती है कंपनी

    फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स एक सर्टिफाइड ट्रस्टेड पार्टनर नेटवर्क (TPN) कंपनी है। इसका क्रिएटिव VFX स्टूडियो भारत में है और ऑफिसेज यूएस और कनाडा में हैं। यह कंपनी वीएफएक्स से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। वीएफएक्स का इस्तेमाल आपने बड़े बजट की मूवीज में देखा होगा, इसी प्रकार की सर्विसेज यह कंपनी फैंटम डिजिटल उपलब्ध कराती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।