Bikaji Foods International IPO: देश की तीसरी सबसे बड़ी पारंपरिक स्नैक कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को आखिरी दिन तक कुल 26.67 गुना अधिक बोली। इसी के साथ बीकाजी फूड्स का IPO आज सोमवार 7 नंवबर को बंद हो गया। राजस्थान के बिकानेर जिले से शुरू हुई इस कंपनी ने पिछले हफ्ते 5 नंवबर को अपना IPO लॉन्च किया था और आज इसके IPO के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन था। कंपनी ने अपने IPO के तहत कुल 2,06,36,790 शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 2,06,36,790 इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली है। कंपनी ने शेयरों के लिए 285 से 300 रुपये का प्राइस बैंड रखा था।
बीकाजी फूड्स के IPO के लिए सबसे अधिक बढ़-चढ़कर बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाई, जिन्होंने अपने हिस्से के शेयरों के लिए करीब 80.63 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के लिए आरक्षित शेयरों का करीब 4.77 गुना अधिक बोली लगाई है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से के शेयरों के लिए 7.10 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं एंप्लॉयी कोटे में कंपनी को 4.38 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है।
₹881 करोड़ का Bikaji Foods का IPO साइज
Bikaji Foods IPO GMP Today
बाजार जानकारों के मुताबिक, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में आज उछाल आया है। बीकाजी फूड्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 40 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इससे पहले शुक्रवार को बीकाजी फूड्स के शेयरों का GMP 27 रुपये था।
हालांकि स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि किसी भी आईपीओ के बारे में एक ठोस राय बनाने के लिए निवेशकों को ग्रे मार्केट प्रीमियम को नहीं देखना चाहिए। असलियत में कंपनी की वित्तीय सेहत ही उसकी सही तस्वीर बताती है।
Bikaji Foods IPO: 16 नवंबर को होगा शेयरों का अलॉटमेंट
IPO के लिए आज बोली बंद होने के बाद कंपनी 16 नवंबर को अपने शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। बता दें कि बीकाजी फूड्स देश की तीसरी सबसे बड़ी पारंपरिक स्नैक कंपनी है। साथ ही संगठित मार्केट में देश की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती स्नैक कंपनी भी है। कंपनी मुख्य रूप से 6 कैटगरी के उत्पाद बनाती है, जिसमें भुजिया, नमकीन, पैकेज्ड स्वीट्स, पापड़ और वेस्टर्न स्नैक्स शामिल है।