Credit Cards

ये मल्टीबैगर स्टॉक 1 साल में 130% बढ़ा, IIFL को दिखती है और अपसाइड, खरीदना चाहेंगे आप?

गार्टनर के मुताबिक 2022 तक क्लाउड सर्विसेस का कारोबार 500 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है

अपडेटेड Mar 23, 2022 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
IIFL ने इस स्टॉक में एक साल में दिखी 130% की तेजी बावजूद खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है

परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने वैश्विक स्तर पर प्रमुख क्लाउड प्रोवाइडर्स के साथ एक मजबूत क्लाउड पार्टनर इकोसिस्टम बनाने के लिए पिछले 18 महीनों में अच्छा-खासा निवेश किया है। 220 मिलियन डॉलर के अधिग्रहण की श्रृंखला के साथ पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के पास अब मिड-कैप सेक्टर की समान कंपनियों के बीच सबसे शक्तिशाली क्लाउड क्षमताओं में से एक मौजूद है। यह क्लाउड क्षमता इसकी बाजार रणनीति को मजबूत करेगी और ट्रांसफॉर्मेशन से ग्राहकों को और सुविधाएं प्राप्त होंगी।

ब्रोकरेज और रिसर्च हाउस आईआईएफएल (brokerage and research house IIFL) के विश्लेषकों ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। उन्होंने इसका 12 महीने के लक्ष्य 5,020 तय किया है और ये उनका शीर्ष मिडकैप स्टॉक पिक बना हुआ है। हालांकि एग्रेसिव M&A, सप्लाई में दबाव इसके लिए प्रमुख जोखिम हो सकते हैं।

सरकार ने स्थिति में समग्र सुधार और महामारी से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए NDMA ने निर्णय लिया है कि COVID की रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster Management Act) के प्रावधानों को लागू करने की आवश्यकता नहीं पड़ सकती है।


नोट में कहा गया है "डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए क्लाउड एक बिल्डिंग ब्लॉक बन गया है। हाइब्रिड मल्टी-क्लाउड माहौल की बढ़ती जटिलता आईटी सर्विसेस देने वाली कंपनियों के लिए काम का दायरा बढ़ा रही है। ये कंपनियां इसके अनुसार क्षमताओं का निर्माण करने में सक्षम हैं। इस माहौल को बढ़ाने में कोविड की बड़ी भूमिका रही है।"

वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले दायरे में बाजार, जानिये Axis Securities के राजेश पालवीय के ट्रेडिंग पिक्स

गार्टनर के अनुसार, क्लाउड सर्विसेस का कारोबार 2022 तक लगभग 500 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। ये सालाना (YoY) 20%+ की दर से बढ़ रहा है। ब्रोकरेज ने बताया कि Amazon AWS, Microsoft Azure और Google Cloud जैसे हाइपरस्केलर्स को मध्यम अवधि में क्लाउड रेवेन्यू में सुपर-नॉर्मल ग्रोथ देखने को मिल रही है।

ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा कि "प्रत्येक क्लाउड प्रोवाइडर से परसिस्टेंट सिस्टम्स को मिलने वाले रेवन्यू की बहुत बड़ी कंपनियों के साथ तुलना की जा सकती है। ये रेवन्यू हाल के अधिग्रहणों से बढ़ा है जो कि Salesforce ($120-130 m अधिग्रहित Capiot), Microsoft Azure ($100 m, अधिग्रहीत data Glove)), Google क्लाउड ($ 25 m+, अधिग्रहित MediaAgility), IBM Cloud ($ 100 m+, अधिग्रहीत Fusion360) और Amazon AWS (organic) हैं।"

IIFL ने कहा कि इसके पार्टनर इकोसिस्टम की शक्ति प्रमाणित पेशेवरों की संख्या और क्लाउड इकोसिस्टम में दक्षताओं और विशेषज्ञता में रिफ्लेक्ट होती है। जहां PSYS रैंक समान साइज की कंपनियों की तुलना में इसमें अधिक नजर आता है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।