Multibagger stock: इस मिडकैप शेयर ने पिछले 5 साल में दिया 3664 पर्सेंट का रिटर्न

इस मिडकैप स्टॉक में पिछले 5 साल में 3,600 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब यह सस्ता भी होने वाला है। इस स्टॉक की मौजूदा कीमत तकरीबन 900 रुपये है और इसे 1:5 के अनुपात में बांटा जाएगा। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है। इस मिडकैप कंपनी का मार्केट कैपिटल 16,484.38 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 2011 में 0.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड दिया था। जय बालाजी इंडस्ट्रीज भारतीय आयरन और स्टील सेक्टर में अहम खिलाड़ी है

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 9:32 PM
Story continues below Advertisement
पिछले दो साल में कंपनी ने 1532.34 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 31.24 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Jai Balaji Industries: इस मिडकैप स्टॉक में पिछले 5 साल में 3,600 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब यह सस्ता भी होने वाला है। इस स्टॉक की मौजूदा कीमत तकरीबन 900 रुपये है और इसे 1:5 के अनुपात में बांटा जाएगा। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है। इस मिडकैप कंपनी का मार्केट कैपिटल 16,484.38 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 2011 में 0.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड दिया था। जय बालाजी इंडस्ट्रीज भारतीय आयरन और स्टील सेक्टर में अहम खिलाड़ी है।

स्टॉक स्प्लिट: इस मिडकैप फर्म ने कंपनी के शेयरों को बांटने का ऐलान किया है, जिसके तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा।

शेयर प्राइस: जय बालाजी इंडस्ट्रीज का शेयर 23 दिसंबर को 1.68 पर्सेंट की गिरावट के साथ 903.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। यह मल्टीबैगर मिडकैप स्टॉक 923.60 रुपये पर खुला और इसकी ट्रेडिंग 928.15 रुपये से 896.05 रुपये प्रति शेयर की रेंज में हुई। इसके अलावा, कुल 3,155 शेयरों की खरीद-बिक्री देखने को मिली।


शेयर के बारे में: बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, इस स्टॉक ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले दो साल में इसने 1532.34 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 31.24 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर हम थोड़ा और पीछे जाएं, तो पिछले 5 साल में इसने 3664.58 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बहरहाल, स्टॉक ने एक हफ्ते में 7 पर्सेंट का करेक्शन देखने को मिला है और पिछले 3 महीनों में इसमें 18 पर्सेंट की गिरावट रही है।

स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने स्प्लिट के लिए 17 जनवरी का रिकॉर्ड डेट तय किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।