Get App

अच्छे लेवल पर नजर आ रहा निफ्टी बैंक, एनालिस्ट को इन शेयरों में दिख रहें कमाई के मौके

सुमीत बगड़िया का कहना है कि मंगलवार की पुलबैक रैली के बाद बैंक निफ्टी के लिए 33,000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वर्तमान लेवल से आने वाले किसी भी गिरावट को बैंक निफ्टी में खरीदारी का मौका समझना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2022 पर 1:39 PM
अच्छे लेवल पर नजर आ रहा निफ्टी बैंक, एनालिस्ट को इन शेयरों में दिख रहें कमाई  के मौके
रवि सिंघल का कहना है कि अगर हम 2020 को अपवाद मान ले तो बैंक निफ्टी का PE इस समय अपने 5 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है।

पिछले डेढ़ महीने में 11 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद निफ्टी बैंक इंडेक्स इस समय काफी आकर्षक नजर आ रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि मंगलवार के पुलबैक रैली के बाद बैंक निफ्टी के लिए 33000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में हमें 35,500 का स्तर देखने को मिल सकता है।

एनालिस्ट का मानना है कि शॉर्ट से मध्यम अवधि में हमें State Bank of India (SBI), Kotak Mahindra Bank, Federal Bank, ICICI Bank और HDFC Bank जैसे बैंकिंग स्टॉक में अच्छी तेजी नजर आ सकती है।

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि अगर हम 2020 को अपवाद मान ले तो बैंक निफ्टी का PE इस समय अपने 5 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। जो आगे बैंकिंग इंडेक्स की संभावित तेजी का अंदाजा लगाने के लिए अपने में पर्याप्त है। जो लोग मध्यम से लंबी अवधि के निवेश नजरिए से निवेश करना चाहते है इस समय उनके लिए SBI और Kotak Mahindra Bank जैसे क्वालिटी बैंकिंग स्टॉक में दांव लगाने का बेहतर मौका है।

रवि सिंघल का कहना है कि जिन बैंकिंग स्टॉक्स का PE मल्टीप्ल बैंक निफ्टी के PE मल्टीप्ल के करीब है उनमें मार्केट का बॉटम बनने के बाद आने वाले कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें