Kunal Shah, LKP Securities
Kunal Shah, LKP Securities
पिछले कुछ महीनों के भारी करेक्शन के बाद जुलाई के शुरुआत से निफ्टी कुछ राहत की सांस लेता नजर आ रहा है। हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बने रहने के साथ ही निफ्टी शॉर्ट टर्म टाइम फ्रेम पर तेजी के संकेत दे रहा है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 15,400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि ऊपर की तरफ उसके लिए 16200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जब तक निफ्टी के लिए 15400 का सपोर्ट कायम रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी।
वहीं अगर ये ऊपर की तरफ 16200 का रजिस्टेंस तोड़ देता है तो फिर इसमें हमें 16500-16800 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। निफ्टी पैरलल अपट्रेंड में कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही RSI इंडिकेटर्स भी ओवरसोल्ड जोन से मजबूत रिवसल दिखा रहा है। निफ्टी अपने 20 days मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है जो इसके लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेगा।
आज के 2 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
NOCIL: Buy | LTP: Rs 257.45 | इस स्टॉक में 245 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 280-288 के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 9-12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Bata India: Buy | LTP: Rs 1,783.8 | इस स्टॉक में 1,720 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,860-1,890 के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 4-6 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
State Bank of India: Buy | LTP: Rs 480 | इस स्टॉक में 460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 500-512 के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 4-7 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।