Credit Cards

निफ्टी जल्द ही छू सकता है 18200 का लेवल, 2-3 हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

बेंचमार्क इंडेक्स इस समय अपने 5, 10, 20, 50, 100 और 200 DMA के ऊपर बना हुआ है जो सभी टाइमफ्रेम पर बुलिश ट्रेन्ड के संकेत दे रहा है.

अपडेटेड Jan 11, 2022 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
Tata Coffee: Buy | LTP: Rs 215.65 | इस स्टॉक में 195 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 257 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 19.2 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

HDFC Securities, Vinay Rajani

3 हफ्ते की लगातार तेजी के बाद इस हफ्ते भी निफ्टी ने बढ़त पर शुरुआत की। कल के कारोबार में निफ्टी ने 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को पार करने में कामयाबी हासिल की। 20 दिसंबर को बने 16410 बने बॉटम से 16 कारोबारी सत्रों में निफ्टी ने करीब 10 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि इसी अवधि में बैंक निफ्टी 34018 के निचले स्तर से करीब 13 फीसदी सुधरा है। बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश राउडिंग बॉटम बनाया है। जो आनेवाले दिनों में इसमें और तेजी की और संकेत कर रहा है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने 17640 पर स्थित अपने पिछले स्विंग हाई पर बने रजिस्टेंस को पार कर लिया। इसके अलावा इसने 17,766 पर स्थित एक और रजिस्टेंस को पार कर लिया जो मीडियम टर्म में निफ्टी के लिए सभी बियरिश संकेतों को नकारते हैं।

बेंचमार्क इंडेक्स इस समय अपने 5, 10, 20, 50, 100 और 200 DMA के ऊपर बना हुआ है जो सभी टाइमफ्रेम पर बुलिश ट्रेन्ड के संकेत दे रहा है। वीकली चार्ट पर निफ्टी फ्लैग पैटर्न से बाहर आता नजर आ रहा है जो तेजी कायम रहने के संकेत हैं । 17640 पर स्थित इसका पिछला रजिस्टेंस अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट बन गया है।


गिरावट में खरीद की रणनीति पर रहें कायम, आज के टॉप इंट्राडे कॉल, हो सकती की अच्छी कमाई

MACD, RSI और DMI जैसे टेक्निकल इंडिकेटर्स भी निफ्टी में तेजी के संकेत दे रहे हैं। इन सारे फैक्टर्स के आधार पर हम कह सकते हैं कि निफ्टी में आगे तेजी के संकेत कायम है और किसी भी गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। निफ्टी के लिए 17640 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 18,210 और उसके 18,610 इसका अपसाइड टार्गेट नजर आ रहा है।

यहां हम आपको ऐसे 3 कॉल दे रहे हैं जिनमें 2-3 हफ्ते में जोरदार कमाई हो सकती है।

Birla Corporation: Buy | LTP: Rs 1,457.95 | इस स्टॉक में 1,410 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,640 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 12.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Chambal Fertilisers and Chemicals: Buy | LTP: Rs 432.80 | इस स्टॉक में 405 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 499 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 15.3 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Tata Coffee: Buy | LTP: Rs 215.65 | इस स्टॉक में 195 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 257 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 19.2 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2022 11:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।