Nykaa, Paytm, PolicyBazaar, Delhivery shares : नायका, पेटीएम, पॉलिसीबाजार और डेल्हीवरी के शेयर अपने इनवेस्टर्स को एक बार फिर झटका दे सकते हैं। दरअसल, इन कंपनियों के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स पर लागू लॉक इन पीरियड जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इसके खत्म होते ही वॉरेन बफे (Warren Buffett) और मासायोशी सोन (Masayoshi Son) जैसे कई दिग्गज इनवेस्टर्स के लिए 14 अरब डॉलर के शेयरों की बिकवाली का रास्ता साफ हो सकता है।
कंज्यूमर केंद्रित चार टेक स्टॉक्स के लिए लॉक-इन पीरियड नवंबर में खत्म हो रहा है। इन सभी शेयरों में बीते महीने गिरावट दर्ज की गई है। इनमें पेमेंट्स सर्विस पेटीएम (Paytm) की ऑपरेटर One 97 Communications, नायका की ओनर FSN E-Commerce Ventures Ltd शामिल हैं।
कब किस कंपनी का खत्म होगा लॉकइन पीरियड
ऐसे में लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद पीई/वीसी शेयरधारक अपनी होल्डिंग के एक हिस्से से बाहर निकलने पर विचार कर सकते हैं। दरअसल अभी तक ये इन्वेस्टर्स इस समय-सीमा के कारण शेयर बेच नहीं सकते थे। चूंकि लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं होगी। नायका के शेयर में यह लॉक-इन पीरियड 10 नवंबर, पीबी फिनटेक यानी पॉलिसी बाजार में 15 नवंबर, Paytm में 18 नवंबर और Delhivery के शेयरों में 24 नवंबर को पूरा होगा।
इनवेस्टर्स हुए ज्यादा सतर्क
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीडब्ल्यूएंडके इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट एलएलसी के को-पोर्टफोलियो मैनेजर्स टॉम मासी और नूनो फर्नांडिज ने एक ईमेल में कहा, “इन बिजनेस से भविष्य में प्रॉफिटेबिलिटी की बात पर इनवेस्टर्स ज्यादा सतर्क हो गए हैं।”
भारतीय बाजार में पहली बार 2021 मे शेयर सेल को लेकर तगड़ा जोश दिखा था और महामारी के बाद फिर से इकोनॉमी के खुलने के मद्देनजर रिकॉर्ड 18 अरब डॉलर जुटाए गए थे। इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी और मंदी की आशंकाओं के चलते स्टॉक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई।
Paytm का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से 70 फीसदी टूट चुका है। स्मार्टकर्मा (Smartkarma) को पब्लिश करने वाले ब्रायन फेरिटास ने कहा कि Paytm, Delhivery और PolicyBazaar की ओनर PB Fintech में सॉफ्टबैंक कुछ प्रॉफिट बुक कर सकती है, क्योंकि वह शुरुआती इनवेस्टर्स में शामिल है। जोमैटो का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से 17 फीसदी टूट चुका है।