बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के शेयर 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,226.15 रुपये के सात महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। इसने एक लंबी डाउनवर्ड स्लोपिंग रेजिस्टेंस ट्रेंड लाइन को तोड़ दिया है। जिसमें मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न भी बना है। साथ ही इसने डेली चार्ट पर एक फ्लैग और पोल ब्रेकआउट भी दिया है। ये आम तौर पर एक पॉजिटिव संकेत माने जाते हैं।
जानिये निवेश के लिहाज से क्या है दोनों स्टॉक्स पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की राय
श्रीकांत ने कहा कि पिछले गुरुवार को शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई थी। डेली चार्ट पर इसने मजबूत प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट फॉर्मेशन बनाया है। इसने डेली और वीकली चार्ट्स पर लॉन्ग बुलिश कैंडल भी बनाई है।
हमारा मानना है कि यह शेयर 1,200 रुपये के रेजिस्टेंस को सफलतापूर्वक पार कर गया है। इतना ही नहीं ये शेयर लंबे समय के बाद 1,200 रुपये के ऊपर बंद होने में सफल रहा।
तकनीकी रूप से देखें तो जब तक यह 1,200 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है। तब तक इसमें अपट्रेंड की लहर जारी रहने की संभावना है। इससे ऊपर जाने पर यह शेयर 1,270-1,300 रुपये तक जा सकता है। दूसरी ओर ये स्टॉक 1,190 रुपये से नीचे ट्रेड करना शुरू करता है, तो ट्रेडर्स को इसमें लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना चाहिए।
श्रीकांत चौहान ने कहा कि एक अच्छी अपट्रेंड रैली के बाद स्टॉक एक दायरे में कारोबार करता नजर आया। पिछले गुरुवार को इस शेयर ने न केवल 200 रुपये के शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस को पार किया बल्कि इसके ऊपर बंद होने में सफल रहा था।
डेली चार्ट पर इसने मजबूत रेंज ब्रेकआउट फॉर्मेशन बनाया है। इसमें एक प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट टेक्स्चर बना है जिससे निकट भविष्य में अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत मिल रहा है।
ब्रेकआउट ट्रेडर्स के लिए, 200 रुपये और 198 रुपये के लेवल अहम होंगे। कुल मिलाकर चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि यदि स्टॉक इसके ऊपर रहता है तो ब्रेकआउट कंटीन्यूएशन स्ट्रक्चर के चलते शेयर 210-215 रुपये तक चढ़ सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )