दूसरे दिन एक खिलाड़ी की कॉल ने दिया 7% का रिटर्न, कमजोर बाजार में आज एक्सपर्ट्स कहां लगा रहे हैं दांव?

प्रदीप होतचंदानी ने Ipca Labs पर 863 रुपये के स्टॉपलॉस और 925 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर जहां हो सकती है कमाई

सीएनबीसी-आवाज़ के स्पेशल शो खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ते में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी, Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी और Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा के बीच मुकाबला होगा। शेयर बाजार के इस सबसे बड़े खेल में नीरव छेड़ा पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-2

दूसरे दिन प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल FINE ORGANIC रही जिसने 7% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन नीरव छेड़ा की टॉप कॉल EICHER MOTORS रही जिसने 1% का रिटर्न दिया


दूसरे दिन मेहुल कोठारी की टॉप कॉल AB FASHIONS रही जिसने 2% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-2 RETURN

दूसरे दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 1.03% का निगेटिव रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर नीरव छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 3.97% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर मेहुल कोठारी के सुझाये स्टॉक्स ने 2.81% का रिटर्न दिया

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nippon Life India

मेहुल ने कहा कि इसमें 286 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Maruti Suzuki पर 39 ब्रोकरेजेस से मिली बाय, 8 से होल्ड और 6 से सेल रेटिंग, आपकी क्या होगी स्टॉक पर रणनीति?

Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Ipca Labs

प्रदीप ने इस स्टॉक में 878 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 863 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 925 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nocil

नीरव ने कहा कि इस स्टॉक में 256 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 285 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 249 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Schaeffler India

प्रदीप ने इस स्टॉक में 2310 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2235 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2475 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Phillips Carbon

नीरव ने कहा कि इस स्टॉक में 102 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 112 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 98 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को कैबिनेट की मंजूरी, सरकार ने शुरु किया आवेदन मंगाना

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 15, 2022 1:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।