Patanjali Foods share Price : पतंजलि फूड्स के शेयरों में सोमवार, 6 फरवरी को बीएसई पर इंट्राडे में निचले स्तरों से 9 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली। हाल में दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी हने के बाद शेयरों में खासी गिरावट बनी हुई थी। पतंजलि फूड्स के शेयर शुरुआती कारोबार में एक दिन पहले की तुलना में लगभग 5 फीसदी गिरावट के साथ 865.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका 52 हफ्ते का निचला लेवल था। हालांकि बाद में शेयर में शानदार रैली आई और शेयर 3 फीसदी मजबूत होकर 938.90 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने इंट्राडे में 945 रुपये का हाई छूआ।
Patanjali Foods Ltd ने 25 जनवरी को अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने तिमाही में 15 फीसदी की ग्रोथ के साथ 269.19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं एक साल पहले समान अवधि में नेट प्रॉफिट 234.07 करोड़ रुपये रहा था। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 7,926.64 करोड़ रुपये हो गया।
52 हफ्ते के हाई से 40 फीसदी नीचे है शेयर
दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद पतंजलि फूड्स का शेयर लगभग 25 फीसदी टूट चुका है। वहीं शेयर 1,495 रुपये के 52 हफ्ते के हाई से 40 फीसदी नीचे है, जो उसने सितंबर, 2022 में छुआ था। शेयर ने अप्रैल, 2022 में 706 रुपये का 52 हफ्ते का निचला लेवल छुआ था। Patanjali Food का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 34,000 करोड़ रुपये है।
तीसरी तिमाही नतीजों में, इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट सहित ब्रांडेड सेल्स 6,447.81 करोड़ रुपये रही, जिसकी कंपनी के कुल प्रोडक्ट्स की बिक्री में 81.91 फीसदी हिस्सेदारी रही। इसमें तेल और वनस्पति सेगमेंट की बिक्री 6,066.51 करोड़ रुपये रही।
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुआई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया को खरीदा था और उसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया है। फिर अपने एफएमसीजी बिजनेस का एडिबल ऑयल कंपनी में विलय कर दिया था।