Credit Cards

Patanjali Foods के शेयर ने दिखाया दम, निचले स्तरों से आई 9% की रैली

Patanjali Foods share Price : दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद पतंजलि फूड्स के शेयरों में खासी गिरावट बनी हुई थी। इसमें 52 हफ्ते के निचले लेवल से दमदार रैली देखने को मिली। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15 फीसदी की ग्रोथ के साथ 269.19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया

अपडेटेड Feb 06, 2023 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
Patanjali Foods share Price : दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद पतंजलि फूड्स का शेयर लगभग 25 फीसदी टूट चुका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Patanjali Foods share Price : पतंजलि फूड्स के शेयरों में सोमवार, 6 फरवरी को बीएसई पर इंट्राडे में निचले स्तरों से 9 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली। हाल में दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी हने के बाद शेयरों में खासी गिरावट बनी हुई थी। पतंजलि फूड्स के शेयर शुरुआती कारोबार में एक दिन पहले की तुलना में लगभग 5 फीसदी गिरावट के साथ 865.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका 52 हफ्ते का निचला लेवल था। हालांकि बाद में शेयर में शानदार रैली आई और शेयर 3 फीसदी मजबूत होकर 938.90 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने इंट्राडे में 945 रुपये का हाई छूआ।

    कैसे रहे नतीजे

    Patanjali Foods Ltd ने 25 जनवरी को अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने तिमाही में 15 फीसदी की ग्रोथ के साथ 269.19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं एक साल पहले समान अवधि में नेट प्रॉफिट 234.07 करोड़ रुपये रहा था। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 7,926.64 करोड़ रुपये हो गया।


    Adani Group के प्रमोटर्स ने शेयर छुड़ाने के लिए चुकाए 1.1 अरब डॉलर, जानिए अब कितने स्टॉक हैं गिरवी

    52 हफ्ते के हाई से 40 फीसदी नीचे है शेयर

    दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद पतंजलि फूड्स का शेयर लगभग 25 फीसदी टूट चुका है। वहीं शेयर 1,495 रुपये के 52 हफ्ते के हाई से 40 फीसदी नीचे है, जो उसने सितंबर, 2022 में छुआ था। शेयर ने अप्रैल, 2022 में 706 रुपये का 52 हफ्ते का निचला लेवल छुआ था। Patanjali Food का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 34,000 करोड़ रुपये है।

    तीसरी तिमाही नतीजों में, इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट सहित ब्रांडेड सेल्स 6,447.81 करोड़ रुपये रही, जिसकी कंपनी के कुल प्रोडक्ट्स की बिक्री में 81.91 फीसदी हिस्सेदारी रही। इसमें तेल और वनस्पति सेगमेंट की बिक्री 6,066.51 करोड़ रुपये रही।

    Adani Group Stocks: सेबी के इस निर्देश से FPIs की बढ़ेगी दिक्कतें, समझें क्या है पूरा मामला

    बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुआई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया को खरीदा था और उसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया है। फिर अपने एफएमसीजी बिजनेस का एडिबल ऑयल कंपनी में विलय कर दिया था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।