Paytm Buyback of shares : पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आज 13 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। हाल में, पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंजेज को इससे जुड़ी सूचना देते हुए कहा था कि बायबैक से पेटीएम के मौजूदा शेयरहोल्डर्स (Paytm shareholders) को फायदा होगा। इससे जुड़ी खबरों के बाद, मंगलवार, 13 दिसंबर को शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 542.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सुबह 10.15 बजे शेयर 1.40 फीसदी मजबूती के साथ 536 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
Paytm ने हाल में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “हम आपको यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13 दिसंबर 2022 को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार और फैसला लिया जाएगा।” कंपनी ने आगे कहा, कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल पोजिशन को देखते हुए मैनेजमेंट का यह मानना है कि एक बायबैक यहां शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। बोर्ड की मीटिंग में जो फैसला लिया जाएगा, उसे नियमों के मुताबिक साझा किया जाएगा।"
इस साल 60 फीसदी टूटे शेयर
बीते साल 18 नवंबर, 2021 को बहुचर्चित लिस्टिंग के बाद, इस साल यानी 2022 में ग्लोबल टेक स्टॉक्स में बिकवाली, कंपनी के मुनाफे को लेकर सवाल खड़े होने, कॉम्पीटिशन और मार्केटिंग और इम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस से जुड़ी कॉस्ट को देखते हुए पेटीएम के शेयर लगभग 60 फीसदी टूट चुके हैं।
पेटीएम ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि अगले 12-18 महीने में उसका कैश फ्लो पॉजिटिव हो जाएगा, जिसे बिजनेस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
बायबैक में आईपीओ की रकम नहीं हो सकती इस्तेमाल
कंपनी के बायबैक के लिए आईपीओ से मिली पूंजी का इस्तेमाल करने की चर्चाओं के बीच सूत्रों ने कहा कि नियम किसी भी कंपनी को ऐसा करने से रोकते हैं। आईपीओ से प्राप्त रकम का उपयोग केवल उस विशिष्ट उद्देश्य के लिए किया जा सकता है जिसके लिए इश्यू लाया गया था। इसकी निगरानी की जाती है। सूत्रों ने कहा कि इस बात की काफी संभावना है कि पेटीएम बायबैक के लिए अपनी आईपीओ से पहले की लिक्विडिटी का इस्तेमाल करेगी।