Get App

Paytm ने अप्रैल-मई में बांटे 6 गुना लोन, 2% से ज्यादा मजबूत हुआ शेयर

One97 Communications के एक बयान के मुताबिक, अप्रैल-मई, 2022 में फिनटेक कंपनी ने लगभग 55 लाख लोन बांटे, जो सालाना आधार पर 471 फीसदी की ग्रोथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 10:23 AM
Paytm ने अप्रैल-मई में बांटे 6 गुना लोन, 2% से ज्यादा मजबूत हुआ शेयर
मई में वन97 कम्युनिकेशंस का GMV (gross merchandise value) सालाना आधार पर 105 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया

Paytm loan disbursals : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने लेंडिंग बिजनेस के तहत सालाना आधार पर 23,000 करोड़ रुपये के लोन बांटे। उसने अपने डिजिटल पेमेंट ब्रांड पेटीएम के जरिये यह लोन बांटे हैं। इस बीच, भले ही शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव दिखने के बावजूद पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सुबह लगभग 10 बजे बीएसई पर शेयर 2.20 फीसदी मजबूत होकर 620 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।

2 महीने में 471 फीसदी रही लोन ग्रोथ

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अप्रैल-मई, 2022 में फिनटेक कंपनी ने लगभग 55 लाख लोन बांटे, जो सालाना आधार पर 471 फीसदी की ग्रोथ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें