Paytm loan disbursals : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने लेंडिंग बिजनेस के तहत सालाना आधार पर 23,000 करोड़ रुपये के लोन बांटे। उसने अपने डिजिटल पेमेंट ब्रांड पेटीएम के जरिये यह लोन बांटे हैं। इस बीच, भले ही शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव दिखने के बावजूद पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सुबह लगभग 10 बजे बीएसई पर शेयर 2.20 फीसदी मजबूत होकर 620 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।