Get App

Paytm के कमजोर नतीजों के बावजूद शेयर आज 8% चढ़े, अब क्या हो निवेश स्ट्रैटजी

वन97 कम्युनिकेशंस का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान घाटा बढ़कर 762.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में उसे 444.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2022 पर 11:55 AM
Paytm के कमजोर नतीजों के बावजूद शेयर आज 8% चढ़े, अब क्या हो निवेश स्ट्रैटजी
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान खराब नतीजों के बावजूद सोमवार को शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है

Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान खराब नतीजों के बावजूद सोमवार को इसके शेयरों में लगभग 8 फीसदी तक की दमदार तेजी देखने को मिल रही है। वन97 कम्युनिकेशंस के 20 मई को जारी नतीजों के मुताबिक, कंपनी का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान घाटा बढ़कर 762.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में उसे 444.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में दमदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। आइए देखते हैं कि नतीजों पर ब्रोकरेजेस की क्या राय है...

Goldman Sachs

गोल्डमैन सैक्स ने 1,070 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ कंपनी के लिए ‘बाई’ की रेटिंग बरकरार रखी है। चौथी तिमाही के नतीजों से पेमेंट वर्टिकल्स के मोनेटाइजेशन में सुधार का पता चलता है। फाइनेंशियल सर्विसेज और क्लाउड बिजनेस में अच्छी ग्रोथ रही है।

Macquarie

सब समाचार

+ और भी पढ़ें