Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान खराब नतीजों के बावजूद सोमवार को इसके शेयरों में लगभग 8 फीसदी तक की दमदार तेजी देखने को मिल रही है। वन97 कम्युनिकेशंस के 20 मई को जारी नतीजों के मुताबिक, कंपनी का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान घाटा बढ़कर 762.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में उसे 444.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में दमदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। आइए देखते हैं कि नतीजों पर ब्रोकरेजेस की क्या राय है...
