Credit Cards

Paytm की सफाई के बाद पहले शेयरों में 3% की तेजी आई लेकिन फिर लाल निशान में

एक दिन पहले 22 मार्च को BSE ने Paytm के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह जानना चाहा था, कंपनी ने इसकी सफाई में कहा था कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है

अपडेटेड Mar 23, 2022 पर 1:28 PM
Story continues below Advertisement
2,150 रुपये के इश्यू प्राइस पर Paytm का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,39,432.7 करोड़ रुपये होता, जो अब घटकर 35,273.23 करोड़ रुपये पर आ गया

Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में बुधवार को तेजी आई। लेकिन यह तेजी ज्यादा देर बरकरार नहीं रह पाई। सुबह 9.21 पर Paytm के शेयर 2.09% यानी 11 रुपए ऊपर 555.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि दोपहर 1 बजे इसके शेयर 1.22% गिरकर 537.35 रुपए पर आ गए थे।

एक दिन पहले 22 मार्च को BSE ने Paytm के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह जानना चाहा था। कंपनी ने इसकी सफाई में कहा था कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है। मंगलवार को पेटीएम के स्टॉक्स में तेज गिरावट पर बीएसई (BSE) ने वन97 कम्युनिकेशंस से स्पष्टीकरण मांगा था।

Paytm का शेयर अपने ऑल टाइम लो पर पहुंचा, इश्यू प्राइस से 75% नीचे


जानिए इश्यू प्राइस से कितना नीचे है शेयर?

इस लिहाज से पेटीएम का शेयर अपने 2,150 रुपये के इश्यू प्रिस पर इनवेस्टर्स की 75 फीसदी रकम को डुबो चुका है। कंपनी नवंबर, 2021 में स्टॉक एक्सचेंजेस में नवंबर, 2021 में लिस्ट हुई थी।

1.04 लाख करोड़ रुपये घटी मार्केट कैप

2,150 रुपये के इश्यू प्राइस पर इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,39,432.7 करोड़ रुपये होता, जो अब घटकर 35,273.23 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस तरह पिछले चार महीने में इसकी मार्केट कैप करीब 1.04 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।